गोंडा: पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित शीतल महाजन इतिहास रच दिया. उन्होंने 5 हजार फीट की ऊंचाई से जंप लगाकर सुरक्षित लैंडिंग की. इसके साथ ही भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भी पैराग्लाडिंग की. मनकापुर से अयोध्या तक 27 किलोमीटर तक की हवाई यात्रा दोनों ने 22 मिनट में पूरी की.
शीतल महाजन ने 5 हजार फीट ऊंचाई से जब लगाई तो एक हजार फीट तक वह बिना पैराशूट के हवा में तैरती रहीं. इसके बाद 4 हजार फीट पर उन्होंने पैराशूट खोला. सरयू नदी के मैदान पर सांसद का पैराग्लाइडर और शीतल का पैराशूट उतरने के बाद जय श्री राम का उद्घोष हुआ.
यूपी के गोंडा जिले से भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मनकापुर से अयोध्या तक पैराग्लाइडिंग की. इसके साथ ही पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित शीतल महाजन पैराशूट ग्लाडिंग की. दोनों ने अपने इस अभियान के लिए गोंडा और अयोध्या जिला प्रशासन से अनुमति ली थी. साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट अथारिटी के अलावा अन्य तमाम औपचारिकताएं पूरी की थीं.
दोनों ने मनकापुर से अयोध्या तक 27 किलोमीटर तक की हवाई यात्रा की. दोनों को यह यात्रा पूरी करने में 22 मिनट लगा. दोनों की लैंडिंग सरयू नदी के मैदान पर हुई. सांसद और शीतल महाजन ने यह यात्रा साथ तय की. पैराग्लाइडर और पैराशूट उतरने के बाद अयोध्या में सरयू की धरती पर जय श्री राम के नारे लगे.
शीतल महाजन अब तक एवरेस्ट समेत तमाम महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पैराशूट से छलांग लगा चुकी हैं. शीतल को सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा है. सांसद और पद्मश्री शीतल ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि राम मंदिर के बनने के लिए इस डाइव का संकल्प लिया था.
राम मंदिर बन गया है, प्राण प्रतिष्ठा हो गई तो अब डाइव लगाने का सही मौका था. सालों की तैयारी के बाद आज शीतल ने डाइव लगाई और भगवान राम की नगरी में डाइव का सपना पूरा हुआ. सांसद ने कहा की 2024 में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाएगी और विपक्ष के लिए यह खतरनाक साबित होगा.
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना में भर्ती का मौका; अग्निवीर के लिए 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन