हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू कर दी गई है. वहीं धान खरीद के लिए आरएफसी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए किसानों के घर के नजदीक ही खरीद सेंटर बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नैफेड और एनसीसीएफ एजेंसियों को धान खरीदने के लिए नामित किया जाएगा.इस वर्ष खरीफ सीजन में आरएफसी ने पूरे प्रदेश में 274 धान क्रय केंद्र खोले हैं. जबकि इस साल पूरे प्रदेश में धान खरीद का 7 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य रखा गया है.
सरकार ने साल 2024-25 फसल खरीफ सीजन के लिए धान का समर्थन मूल्य जारी कर दिया है. जहां पिछले वर्ष की तुलना में इस बार किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई है. पिछले साल धान का समर्थन मूल्य 2,183 रुपए प्रति क्विंटल था, जो इस बार बार बढ़कर ₹2300 प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं सरकार ने इस बार खरीफ सीजन पूरे प्रदेश से धान खरीद का करीब 7 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल की तुलना में 2 लाख मीट्रिक टन कम है.
संभागीय विपणन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष बरसात की वजह से धान की फसल थोड़ा लेट कटेगी. लेकिन जो खरीद की तैयारी होती हैं उसे विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा राज्य में धान खरीद केंद्रों की संख्या 274 है. खरीद केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. बारदाना और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. समय रहते धान खरीद का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. किसानों से अधिक से अधिक धान की बिक्री सरकारी क्रय केंद्रों पर करने की अपील की जा रही है. जिससे किसान अपनी धान को बेच कर अपने आय में इजाफा कर सकें.
पढ़ें-चमोली में कीवी से किसान हो रहे मालामाल, अब 100 क्विंटल उत्पादन का बनाया लक्ष्य