ETV Bharat / state

अंबाला में MSP पर नहीं खरीदी जा रही धान की फसल, किसान बोले- नमी के नाम पर काटे जा रहे 100 से 200 रुपये

अंबाला के किसानों का आरोप है कि धान एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है. नमी के नाम पर 100-200 रुपए काटे जा रहे हैं.

Ambala farmers accuse paddy market secretaries
अंबाला के किसानों का छलका दर्द (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

अंबाला: जिले की मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है. हर मंडी में लाखों क्विंटल धान मंडी पहुंच रही है. अंबाला कैंट की बुहावा अनाज मंडी में तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान आवक हो चुकी है, जिसमें 2 लाख 79 हजार की खरीदी भी की जा चुकी है. जबकि एक लाख 94 हजार क्विंटल धान का उठान भी हो चुका है. इस बीच किसानों की शिकायत है कि धान में नमी के नाम पर किसानों से पैसा वसूला जा रहा है, जबकि मंडी सचिव का कहना है कि जो सरकार के नियम हैं, उसी हिसाब से खरीद हो रही है.

MSP पर नहीं हो रही धान की खरीद: किसान सलिंदर सिंह का कहना है कि अगर मॉस्चर 17 से एक प्वाइंट भी ज्यादा होता है तो उनके पैसे काटे जाते है, लेकिन 12 होता है तो फिर क्यों उन्हें पैसे ज्यादा नहीं दिए जाते. धान में नमी के नाम पर हमें परेशान किया जा रहा है. वहीं, किसान अमरिंदर सिंह का कहना है कि लगातार धान को खेतों में से मंडी में ला रहे हैं, लेकिन नमी अभी 17 से ज्यादा आ रहा है, जिस कारण मंडी में फिर से सुखाना पड़ रहा है. इस वजह से समय भी काफी लग रहा है.

धान में नमी के नाम पर काटे जा रहे पैसे (ETV Bharat)

किसानों में रोष: किसान संजीव ने कहा कि अगर मॉस्चर 17 से एक प्वाइंट भी ज्यादा आता है तो पैसे काट लिए जाते है और अगर मॉस्चर 12 आता है तो ज्यादा पैसे नहीं दिए जाते. यहां मंडी प्रशासन और आढ़तियों के बीच सेटिंग चल रही है.

अभी धान की आवक पीक पर है. किसानों को धान में नमी के नाम पर परेशान नहीं किया जा रहा है. सरकार के नियम के आधार पर धान खरीदी हो रही है. पिछले साल तीन लाख 40 हजार क्विंटल धान की आवक हुई थी. अबकी बार तीन लाख 60 हजार क्विंटल धान की आवक होने की उम्मीद है. -नीरज भारद्वाज, मंडी सचिव, अंबाला

मंडी सेक्रेटरी ने दी सफाई: धान का सीजन खत्म होने को है. अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अब तक तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है. अबकी बार तीन लाख 60 हजार क्विंटल धान की आवक होने की उम्मीद है. किसानों का आरोप है कि नमी के नाम पर उनसे पैसे काटे जा रहे है, जिसको मंडी सेक्रेटरी ने सिरे से नकार दिया. साथ ही कहा कि अगर मॉस्चर 17 है तो उनकी धान की फसल MSP पर खरीदी जा रही है.

एक सप्ताह में हो जाएगा धान का उठान: बता दें कि अंबाला की बुहावा अनाज मंडी में तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 2 लाख 79 हजार क्विंटल की खरीद भी की जा चुकी है, जिसमें से एक लाख 94 हजार क्विंटल धान का उठान भी हो चुका है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह में मंडी से धान का उठान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी, किसानों को 4314 करोड़ का भुगतान

ये भी पढ़ें: करनाल में 6 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की हो चुकी खरीद

अंबाला: जिले की मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है. हर मंडी में लाखों क्विंटल धान मंडी पहुंच रही है. अंबाला कैंट की बुहावा अनाज मंडी में तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान आवक हो चुकी है, जिसमें 2 लाख 79 हजार की खरीदी भी की जा चुकी है. जबकि एक लाख 94 हजार क्विंटल धान का उठान भी हो चुका है. इस बीच किसानों की शिकायत है कि धान में नमी के नाम पर किसानों से पैसा वसूला जा रहा है, जबकि मंडी सचिव का कहना है कि जो सरकार के नियम हैं, उसी हिसाब से खरीद हो रही है.

MSP पर नहीं हो रही धान की खरीद: किसान सलिंदर सिंह का कहना है कि अगर मॉस्चर 17 से एक प्वाइंट भी ज्यादा होता है तो उनके पैसे काटे जाते है, लेकिन 12 होता है तो फिर क्यों उन्हें पैसे ज्यादा नहीं दिए जाते. धान में नमी के नाम पर हमें परेशान किया जा रहा है. वहीं, किसान अमरिंदर सिंह का कहना है कि लगातार धान को खेतों में से मंडी में ला रहे हैं, लेकिन नमी अभी 17 से ज्यादा आ रहा है, जिस कारण मंडी में फिर से सुखाना पड़ रहा है. इस वजह से समय भी काफी लग रहा है.

धान में नमी के नाम पर काटे जा रहे पैसे (ETV Bharat)

किसानों में रोष: किसान संजीव ने कहा कि अगर मॉस्चर 17 से एक प्वाइंट भी ज्यादा आता है तो पैसे काट लिए जाते है और अगर मॉस्चर 12 आता है तो ज्यादा पैसे नहीं दिए जाते. यहां मंडी प्रशासन और आढ़तियों के बीच सेटिंग चल रही है.

अभी धान की आवक पीक पर है. किसानों को धान में नमी के नाम पर परेशान नहीं किया जा रहा है. सरकार के नियम के आधार पर धान खरीदी हो रही है. पिछले साल तीन लाख 40 हजार क्विंटल धान की आवक हुई थी. अबकी बार तीन लाख 60 हजार क्विंटल धान की आवक होने की उम्मीद है. -नीरज भारद्वाज, मंडी सचिव, अंबाला

मंडी सेक्रेटरी ने दी सफाई: धान का सीजन खत्म होने को है. अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अब तक तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है. अबकी बार तीन लाख 60 हजार क्विंटल धान की आवक होने की उम्मीद है. किसानों का आरोप है कि नमी के नाम पर उनसे पैसे काटे जा रहे है, जिसको मंडी सेक्रेटरी ने सिरे से नकार दिया. साथ ही कहा कि अगर मॉस्चर 17 है तो उनकी धान की फसल MSP पर खरीदी जा रही है.

एक सप्ताह में हो जाएगा धान का उठान: बता दें कि अंबाला की बुहावा अनाज मंडी में तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 2 लाख 79 हजार क्विंटल की खरीद भी की जा चुकी है, जिसमें से एक लाख 94 हजार क्विंटल धान का उठान भी हो चुका है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह में मंडी से धान का उठान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी, किसानों को 4314 करोड़ का भुगतान

ये भी पढ़ें: करनाल में 6 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की हो चुकी खरीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.