ETV Bharat / state

170 रुपए धान का समर्थन रेट बढ़ा, योगी सरकार की सौगात, जानिए यूपी के किस जिले में कब होगी खरीद, किसान क्या रखें ध्यान - dhan kharid news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 minutes ago

यूपी में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (UP Paddy Minimum Support Price Msp) योगी सरकार ने घोषित कर दिया है. इसके साथ ही धान खरीद के आदेश भी जिलों को जारी कर दिए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

paddy-minimum-support-price-msp-in-up-yogi-government-announced-procurement-october-to-february-dhan-khareed latest news
योगी सरकार ने धान न्यूनतम मूल्य घोषित कर दिए खरीद के निर्देश. (photo credit: Etv Bharat)

लखनऊः किसानों के लिए खुशखबरी. योगी सरकार ने धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (UP Paddy Minimum Support Price Msp) घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही जिलों को धान खरीद के निर्देश दिए हैं. चलिए जानते हैं किस जिले में कब से धान खरीद शुरू होगी. योगी सरकार ने इस बार धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 170 रुपए प्रति क्विटंल का इजाफा किया है.

कितना मूल्य बढ़ायाः पिछले साल की तुलना में इस साल योगी सरकार ने किसानों को बड़ा लाभ देते हुए 170 रुपए प्रति कुंतल धान के न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी की है. इसके बाद अब धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपए क्विंटल निर्धारित किया गया है. पिछली बार की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में साल 2023-24 के खरीफ वितरण वर्ष के लिए धान का समर्थन मूल्य इस वर्ष की तुलना में कम था. सामान्य धान का एमएसपी 2,183 रुपए प्रति कुंतल था. ग्रेड ए धान का एसपी 2,230 रुपए प्रति कुंतल सरकार ने तय किया था. पिछले साल 4400 क्रय केंद्र खोले गए थे.

paddy-minimum-support-price-msp-in-up-yogi-government-announced-procurement-october-to-february-dhan-khareed latest news
यूपी में धान खरीद के दिए गए निर्देश. (photo credit: etv bharat gfx)

4000 खरीद केंद्र बनाए गएः इस बार यूपी में सरकार ने 4000 क्रय केंद्रों के जरिए 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया है. सरकार इसे घटा औऱ बढ़ा सकती है. प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. इसके तहत धान कॉमन 2300 रुपए प्रति क्विंटल, धान ग्रेड ए 2320 रुपए क्विटंल का रेट किया गया है. सभी जिलों को धान खरीद के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न होने दी जाए.



इन जिलों में 31 जनवरी तक होगी खरीदः पश्चिमी यूपी यूपी में मेरठ, बरेली, अलीगढ़ और झांसी और लखनऊ जोन में आने वाले हरदोई, सीतापुर औऱ लखीमपुर खीरी में धान की खरीद एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी.



इन जिलों में 28 फरवरी तक होगी खरीदः पूर्वी यूपी के अंतर्गत आने वाले अयोध्या, चित्रकूट, कानपुर, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली में धान खरीद एक नवंबर से शुरू हो जाएगी. इन जिलों में धान खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है.



कितने बजे तक खुले रहेंगे क्रय केंद्रः सभी क्रय केंद्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खोले जाएं. निर्देश दिए गए हैं कि किसानों ने सामान्य श्रेणी के धान के अलावा हाईब्रिड श्रेणी के धान की भी खरीद की जाएगी. किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी.



48 घंटे के भीतर भुगतान के निर्देशः आदेश के तहत निर्देश दिए गए हैं कि सभी किसानों को भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल से ही भुगतान किया जाएगा. इसके लिए किसानों के खाते का सत्यापन जरूरी है. धान बिक्री के साथ ही बैंक खातों का किसान सत्यापन जरूर करा लें.



इस बार 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्यः इस बार यूपी में सरकार ने चार हजार क्रय केंद्रों के जरिए 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. सरकार इसे घटा औऱ बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इस सरकारी विभाग में 18 हजार से कम सैलरी नहीं, योगी सरकार की सौगात, कुछ शर्तें भी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के बाद पर्यटन केंद्र बना सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन, एक माह में पहुंचे 55 हजार पर्यटक

लखनऊः किसानों के लिए खुशखबरी. योगी सरकार ने धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (UP Paddy Minimum Support Price Msp) घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही जिलों को धान खरीद के निर्देश दिए हैं. चलिए जानते हैं किस जिले में कब से धान खरीद शुरू होगी. योगी सरकार ने इस बार धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 170 रुपए प्रति क्विटंल का इजाफा किया है.

कितना मूल्य बढ़ायाः पिछले साल की तुलना में इस साल योगी सरकार ने किसानों को बड़ा लाभ देते हुए 170 रुपए प्रति कुंतल धान के न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी की है. इसके बाद अब धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपए क्विंटल निर्धारित किया गया है. पिछली बार की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में साल 2023-24 के खरीफ वितरण वर्ष के लिए धान का समर्थन मूल्य इस वर्ष की तुलना में कम था. सामान्य धान का एमएसपी 2,183 रुपए प्रति कुंतल था. ग्रेड ए धान का एसपी 2,230 रुपए प्रति कुंतल सरकार ने तय किया था. पिछले साल 4400 क्रय केंद्र खोले गए थे.

paddy-minimum-support-price-msp-in-up-yogi-government-announced-procurement-october-to-february-dhan-khareed latest news
यूपी में धान खरीद के दिए गए निर्देश. (photo credit: etv bharat gfx)

4000 खरीद केंद्र बनाए गएः इस बार यूपी में सरकार ने 4000 क्रय केंद्रों के जरिए 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया है. सरकार इसे घटा औऱ बढ़ा सकती है. प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. इसके तहत धान कॉमन 2300 रुपए प्रति क्विंटल, धान ग्रेड ए 2320 रुपए क्विटंल का रेट किया गया है. सभी जिलों को धान खरीद के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न होने दी जाए.



इन जिलों में 31 जनवरी तक होगी खरीदः पश्चिमी यूपी यूपी में मेरठ, बरेली, अलीगढ़ और झांसी और लखनऊ जोन में आने वाले हरदोई, सीतापुर औऱ लखीमपुर खीरी में धान की खरीद एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी.



इन जिलों में 28 फरवरी तक होगी खरीदः पूर्वी यूपी के अंतर्गत आने वाले अयोध्या, चित्रकूट, कानपुर, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली में धान खरीद एक नवंबर से शुरू हो जाएगी. इन जिलों में धान खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है.



कितने बजे तक खुले रहेंगे क्रय केंद्रः सभी क्रय केंद्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खोले जाएं. निर्देश दिए गए हैं कि किसानों ने सामान्य श्रेणी के धान के अलावा हाईब्रिड श्रेणी के धान की भी खरीद की जाएगी. किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी.



48 घंटे के भीतर भुगतान के निर्देशः आदेश के तहत निर्देश दिए गए हैं कि सभी किसानों को भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल से ही भुगतान किया जाएगा. इसके लिए किसानों के खाते का सत्यापन जरूरी है. धान बिक्री के साथ ही बैंक खातों का किसान सत्यापन जरूर करा लें.



इस बार 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्यः इस बार यूपी में सरकार ने चार हजार क्रय केंद्रों के जरिए 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. सरकार इसे घटा औऱ बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इस सरकारी विभाग में 18 हजार से कम सैलरी नहीं, योगी सरकार की सौगात, कुछ शर्तें भी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के बाद पर्यटन केंद्र बना सूर्य कुंड और गुप्त हरि गार्डन, एक माह में पहुंचे 55 हजार पर्यटक

Last Updated : 1 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.