ETV Bharat / state

75 की उम्र में गजब का जज्बा; 35 सौ किमी की साइकिल यात्रा पर डॉ. किरण, बोले- क्लासिकल म्यूजिक के प्रति जागरूकता जरूरी - Padma dr Kiran seth Cycle Yatra - PADMA DR KIRAN SETH CYCLE YATRA

शास्त्रीय संगीत से जुड़े साल में 5000 कार्यक्रम करने वाले पद्मश्री डॉ.किरण आज कानपुर पहुंचे. वह अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा पर हैं. उन्होंने श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभर के तमाम स्कूलों में जाकर उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें शास्त्रीय संगीत की जानकारी दी.

Etv Bharat
साइकिल यात्रा पर पद्मश्री डॉ.किरण (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 12:59 PM IST

Updated : May 11, 2024, 3:28 PM IST


कानपुर: सोच कर देखिए, क्या कोई उम्रदराज व्यक्ति शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार के लिए एक साल में 5000 कार्यक्रम आयोजित कर सकता है? शायद आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन, जब आप पद्मश्री डॉ.किरण सेठ से मिलेंगे, तो आपको 75 साल की उम्र में उनका जज्बा हैरान कर देगा, वह खुद एक साल में 5000 कार्यक्रम करते हैं. इसमें 50 कार्यक्रम ऐसे होते हैं, जो विदेश में आयोजित किए जाते हैं. शुक्रवार को कानपुर में वार्ता कर यह जानकारी खुद पद्मश्री डॉ.किरण सेठ ने दी.

पद्मश्री डॉ.किरण सेठ ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

सिविल लाइंस स्थित स्व.डॉ.नागेंद्र स्वरुप के निवास पर आयोजित वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, कि वह मौजूदा समय में अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा की मुहिम पूरे देश में चला रहे हैं. साइकिल से ही वह श्रीनगर से कन्याकुमारी तक सफर कर चुके हैं. इस यात्रा के दौरान वह लाखों बच्चों से संवाद भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़े-Padma Shri Award 2024: नसीम बानो, डॉ. आरके धीमान, प्रो. नवजीवन रस्तोगी और पंडित सुरेंद्र मोहन मिश्र को पदम श्री पुरस्कार

पद्मश्री डॉ.किरण सेठ ने कहा कि अगर आप एकांत में साइकिल चलाते हैं, तो इसका लाभ आपको जरूर मिलेगा. वार्ता के दौरान डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशनल फाउंडेशन की सचिव कुमकुम स्वरुप, गौरवेंद्र स्वरुप समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे. डॉ.किरण सेठ की मौजूदगी में शहर के सिविल लाइंस स्थित दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर रहे, स्पिक मैके संस्था की कर दी स्थापना : इंडियन क्लासिकल म्यूजिक के बच्चों, छात्रों और अन्य जनों तक पहुंचाने के लिए डॉ.किरण सेठ ने स्पिक मैके संस्था की स्थापना की. उन्होंने बताया, कि संस्था से देशभर के तमाम प्रतिष्ठित और नामचीन लोग जुड़े हैं. डॉ.किरण सेठ आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत रहे है. उन्होंने सभी से यह अपील भी कि, 13 मई को मतदान के दिन वह अपना वोट जरूर देंगे. इससे लोकतंत्र कायम रहेगा.

यह भी पढ़े-अयोध्या को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने वाले मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित गौरी शंकर महाराज दाने-दाने को मोहताज


कानपुर: सोच कर देखिए, क्या कोई उम्रदराज व्यक्ति शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार के लिए एक साल में 5000 कार्यक्रम आयोजित कर सकता है? शायद आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन, जब आप पद्मश्री डॉ.किरण सेठ से मिलेंगे, तो आपको 75 साल की उम्र में उनका जज्बा हैरान कर देगा, वह खुद एक साल में 5000 कार्यक्रम करते हैं. इसमें 50 कार्यक्रम ऐसे होते हैं, जो विदेश में आयोजित किए जाते हैं. शुक्रवार को कानपुर में वार्ता कर यह जानकारी खुद पद्मश्री डॉ.किरण सेठ ने दी.

पद्मश्री डॉ.किरण सेठ ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

सिविल लाइंस स्थित स्व.डॉ.नागेंद्र स्वरुप के निवास पर आयोजित वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, कि वह मौजूदा समय में अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा की मुहिम पूरे देश में चला रहे हैं. साइकिल से ही वह श्रीनगर से कन्याकुमारी तक सफर कर चुके हैं. इस यात्रा के दौरान वह लाखों बच्चों से संवाद भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़े-Padma Shri Award 2024: नसीम बानो, डॉ. आरके धीमान, प्रो. नवजीवन रस्तोगी और पंडित सुरेंद्र मोहन मिश्र को पदम श्री पुरस्कार

पद्मश्री डॉ.किरण सेठ ने कहा कि अगर आप एकांत में साइकिल चलाते हैं, तो इसका लाभ आपको जरूर मिलेगा. वार्ता के दौरान डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशनल फाउंडेशन की सचिव कुमकुम स्वरुप, गौरवेंद्र स्वरुप समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे. डॉ.किरण सेठ की मौजूदगी में शहर के सिविल लाइंस स्थित दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर रहे, स्पिक मैके संस्था की कर दी स्थापना : इंडियन क्लासिकल म्यूजिक के बच्चों, छात्रों और अन्य जनों तक पहुंचाने के लिए डॉ.किरण सेठ ने स्पिक मैके संस्था की स्थापना की. उन्होंने बताया, कि संस्था से देशभर के तमाम प्रतिष्ठित और नामचीन लोग जुड़े हैं. डॉ.किरण सेठ आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत रहे है. उन्होंने सभी से यह अपील भी कि, 13 मई को मतदान के दिन वह अपना वोट जरूर देंगे. इससे लोकतंत्र कायम रहेगा.

यह भी पढ़े-अयोध्या को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने वाले मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित गौरी शंकर महाराज दाने-दाने को मोहताज

Last Updated : May 11, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.