ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट में फिर हुआ बदलाव, जानें अब कैसी होगी डिजाइन

महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसादी के पैकेट पर अब दिखेगा नंदी द्वार का चित्र. पहले डब्बे पर प्रिंट था फूल व लड्डू की तस्वीर.

MAHAKALESHWAR TEMPLE LADDU PRASAD PACKET CHANGED
लड्डू प्रसादी के पैकेट में फिर हुआ बदलाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट पर डिज़ाइन को लेकर विवाद और बदलते निर्णयों का सिलसिला जारी है. हाल ही में महाकाल मंदिर समिति ने लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल लोक के मुख्य द्वार “नंदी द्वार” का चित्र लगाकर पैकेट की नई डिज़ाइन पेश की है. श्रद्धालुओं को अब प्रसादी के पैकेट पर महाकाल लोक की इस नई छवि के साथ लड्डू प्रसाद वितरित किया जा रहा है.

पहले पैकेट पर प्रिंट था भगवान महाकाल मंदिर के शिखर की फोटो

इससे पहले, पैकेट पर भगवान महाकाल मंदिर के शिखर की तस्वीर लगी हुई थी. 19 अप्रैल 2024 को इंदौर के दो प्रमुख संतों महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी और पंडित शरद कुमार मिश्र ने कोर्ट में इसे हटाने की याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने पैकेट पर मंदिर शिखर की छवि के उपयोग को धर्म का अपमान बताया था. उनका तर्क था कि श्रद्धालु प्रसाद के पैकेट का उपयोग करने के बाद उसको फेंक देते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की छवि सड़कों और कचरे में दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें:

उबटन, गर्म जल से स्नान फिर बाबा महाकाल के दरबार में दिवाली, जली सबसे पहली फुलझड़ी

महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद पैकेट पर दिखेगी नई फोटो, ये होगी डिजाइन

बाद में मंदिर शिखर को हटाकर लगाई गई फूल व लड्डू की तस्वीर

हाईकोर्ट ने 24 अप्रैल को सुनवाई के बाद महाकाल मंदिर समिति को तीन महीने में समाधान का निर्देश दिया था. समिति ने इस पर विचार करते हुए पैकेट से मंदिर शिखर का चित्र हटाकर फूल और लड्डू की तस्वीर लगाई थी. लेकिन हाल ही में, समिति ने एक नई डिज़ाइन के साथ पैकेट को दोबारा बदलते हुए महाकाल लोक के नंदी द्वार का चित्र लगाया है.

महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू प्रसाद, शुद्ध घी और बेसन से बना होता है, जिसकी देश-विदेश में भक्तों के बीच भारी मांग है. प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार कर भक्तों में वितरित किया जाता है.

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट पर डिज़ाइन को लेकर विवाद और बदलते निर्णयों का सिलसिला जारी है. हाल ही में महाकाल मंदिर समिति ने लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल लोक के मुख्य द्वार “नंदी द्वार” का चित्र लगाकर पैकेट की नई डिज़ाइन पेश की है. श्रद्धालुओं को अब प्रसादी के पैकेट पर महाकाल लोक की इस नई छवि के साथ लड्डू प्रसाद वितरित किया जा रहा है.

पहले पैकेट पर प्रिंट था भगवान महाकाल मंदिर के शिखर की फोटो

इससे पहले, पैकेट पर भगवान महाकाल मंदिर के शिखर की तस्वीर लगी हुई थी. 19 अप्रैल 2024 को इंदौर के दो प्रमुख संतों महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी और पंडित शरद कुमार मिश्र ने कोर्ट में इसे हटाने की याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने पैकेट पर मंदिर शिखर की छवि के उपयोग को धर्म का अपमान बताया था. उनका तर्क था कि श्रद्धालु प्रसाद के पैकेट का उपयोग करने के बाद उसको फेंक देते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की छवि सड़कों और कचरे में दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें:

उबटन, गर्म जल से स्नान फिर बाबा महाकाल के दरबार में दिवाली, जली सबसे पहली फुलझड़ी

महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद पैकेट पर दिखेगी नई फोटो, ये होगी डिजाइन

बाद में मंदिर शिखर को हटाकर लगाई गई फूल व लड्डू की तस्वीर

हाईकोर्ट ने 24 अप्रैल को सुनवाई के बाद महाकाल मंदिर समिति को तीन महीने में समाधान का निर्देश दिया था. समिति ने इस पर विचार करते हुए पैकेट से मंदिर शिखर का चित्र हटाकर फूल और लड्डू की तस्वीर लगाई थी. लेकिन हाल ही में, समिति ने एक नई डिज़ाइन के साथ पैकेट को दोबारा बदलते हुए महाकाल लोक के नंदी द्वार का चित्र लगाया है.

महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू प्रसाद, शुद्ध घी और बेसन से बना होता है, जिसकी देश-विदेश में भक्तों के बीच भारी मांग है. प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार कर भक्तों में वितरित किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.