कटिहार : बिहार के कटिहार में ओवरलोडेड जुगाड़ गाड़ी लटने से हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. हादसे की खबर सुनकर एक महिला ने भी दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसा कैसे हुआ कटिहार की तेलता ओपी थाने की पुलिस जांच कर रही है. हादसा शादीपुर गांव में पुलिया के पास हुआ.
कटिहार में सड़क हादसा : हादसा तब हुआ जब सभी लोग जुगाड़गाड़ी पर सावर हो कर पश्चिम बंगाल के टुन्नीदिग्गि धान बेचने मंडी जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू होकर जुगाड़ गाड़ी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य तेलता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने के बाद मरा. हादसे का समाचार जब मृतक के घर पहुंचा तो उसकी पत्नी को हार्ट अटैक आ गया. उसके जीवन की डोर भी वहीं छूट गई.
जुगाड़गाड़ी पलटी 3 की मौत : मृतकों में मो. मुस्लिम, मो. वाजील अंसारी, मो. तहबुल उत्तर टोला, धनहरा के रहने वाले बताये जाते हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने बताया कि बलरामपुर थाना पुलिस और तेलता थाना पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुँच मामले की जाँच कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई के लिए शवों को कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा हैं.
"हादसे को लेकर बलरामपुर थाना और तेलता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. शवों को कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुल तीन लोगों की मौत की खबर मिली है."- जितेन्द्र कुमार, एसपी, कटिहार
ये भी पढ़ें-
- पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार का कहर! कार और ट्रक ने तीर्थयात्रियों को टक्कर मारी, 8 की मौत, 14 घायल - Road Accident in West Bengal
- सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार में दर्दनाक हादसा, भगदड़ के कारण 5 महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत - Accident in temple in Bihar
- कटिहार में रेल हादसा टला, तेल टैंकर का 5 डिब्बा बेपटरी, रिसाव होते ही मची अफरा-तफरी - Katihar Train Derailed