ETV Bharat / state

भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई, पहले दिन 150 से ज्यादा फरियादी पहुंचे, गोठवाल बोले- कांग्रेस के खोदे गड्ढे भर रहे हैं - Public hearing in Jaipur

भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार से जनता दरबार लगना शुरू हो गया. जनसुनवाई के पहले दिन 150 से ज्यादा फरियादी अपनी समस्या लेकर पार्टी ऑफिस पहुंचे. महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सुनवाई की और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई
भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 7:30 PM IST

प्रदेश बीजेपी महामंत्री जितेंद्र गोठवाल (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. 'आम जन की सेवा ही धर्म' के भाव के साथ काम रही भाजपा ने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी मुख्यालय पर जनसुनवाई शुरू कर दी. पहले दिन गुरुवार को प्रदेश बीजेपी महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने करीब दो घंटे में 150 से ज्यादा फरियादियों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. जनसुनवाई में ज्यादा जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर पीड़ित पहुंचे. जन सुनवाई के बाद महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि पिछली सरकार में योग्य और जरूरतमंद लोगों को पट्टे जारी नहीं कर, अपने चाहते कार्यकताओं को बांटने का काम किया गया. कांग्रेस के खोदे गए गड्ढे आज हमारी जनसुनवाई में आए हैं, उन्हें हम भरेंगे. गोठवाल ने अधिकारियों को भी चेताया कि जनसुनवाई में दिए निर्देश की पालना नहीं हुई और फरियादियों का काम नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

कांग्रेस ने खोदे गड्ढे : महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि 2 घंटे चली जनसुनवाई में 150 से ज्यादा समस्याएं मिली हैं. हमने कई समस्याओं को लेकर तत्काल अधिकारियों को फोन करके समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है. गोठवाल ने कहा है कि पानी, बिजली, सड़क के साथ जमीन के ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में योग्य व्यक्तियों को छोड़ कर अपने ही कार्यकर्ताओं को पट्टे देने का काम किया गया है, उन सब शिकायतों की जांच होगी. कांग्रेस ने जो गड्ढे खोदे हैं, उन्हें भरने का काम हम कर रहे हैं. किसी भी पीड़ित को निराश नहीं होने देंगे. सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. गोठवाल ने कहा कि जनसुनवाई में दिए निर्देशों को जो अधिकारी गंभीरता से नहीं लेंगे, मुख्यमंत्री से बात करके हम ऐसे अधिकारियों का इलाज कराने का भी काम करेंगे.

पढ़ें. कलेक्टर व एसपी ने जमीन पर बैठकर रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. कितनी जन समस्या सुनी, किन-किन अधिकारियों को फोन किया, इन सब का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. इसके बाद यह समस्या हल हुई या नहीं हुई, इसे लेकर मॉनिटरिंग भी करेंगे. वहीं, जल्द ही सरकार के स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जनसुनवाई से मंत्री भी जुड़ेंगे.

अगले महीने से मंत्री भी होंगे शामिल : बता दें, बीजेपी की जनसुनवाई में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, क्राइम, यूडीएच, रेवेन्यू सहित अन्य समस्याओं के ज्ञापन लिए गए. सुनवाई करने और समस्याओं के समाधान के लिए संगठन स्तर पर एक सिस्टम तैयार गया है. सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसुनवाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल को दिया है. उनकी गैर मौजूदगी में महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, ओमप्रकाश भडाणा और उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रभुलाल सैनी, नाहर सिंह जोधा समेत अन्य जिम्मेदारी संभालेंगे. गोठवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनसुनवाई शुरू हुई है, जल्द ही मंत्री भी इस जनसुनवाई में शामिल होंगे. गोठवाल ने बताया कि आमजन की समस्याओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गंभीर हैं, इसलिए प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही सीएम ने तुरंत सभी विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. मोदी सरकार अंत्योदय का भाव लेकर जनता की सेवा में जुट चुकी है.

पढ़ें. बधिर समुदाय ने सांकेतिक भाषा मे बताई समस्या, कहा कानूनी रूप से तो अधिकार मिले, समाज और सरकारी सिस्टम से नहीं

ट्रांसफर पर बैन हटाने की मांग : जनसुनवाई में तृतीय श्रेणी अध्यापक भी पहुंचे. उन्होंने थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर की मांग की. राजस्थान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन मीणा ने कहा कि 2018 में बीजेपी सरकार ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए थे, लेकिन पिछली सरकार ने एक भी ट्रांसफर नहीं किया. वहीं, सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने अपनी रैली और सभाओं में यह वादा किया था कि वह थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर करेगी, लेकिन सरकार ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं किया, जबकि सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना में थर्ड ग्रेड टीचर वाला बिंदु शामिल था. आज जनसुनवाई के जरिए अपनी पीड़ा बताई है. वहीं, मनोज देवतिया ने कहा कि 'आठ महीने पहले मेरे साथ मेरे ऑफिस में हमला हुआ, लेकिन पिछली सरकार और इस सरकार में भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही, इस जनसुनवाई में मुझे उम्मीद है मुझे न्याय मिलेगा'.

प्रदेश बीजेपी महामंत्री जितेंद्र गोठवाल (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. 'आम जन की सेवा ही धर्म' के भाव के साथ काम रही भाजपा ने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी मुख्यालय पर जनसुनवाई शुरू कर दी. पहले दिन गुरुवार को प्रदेश बीजेपी महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने करीब दो घंटे में 150 से ज्यादा फरियादियों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. जनसुनवाई में ज्यादा जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर पीड़ित पहुंचे. जन सुनवाई के बाद महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि पिछली सरकार में योग्य और जरूरतमंद लोगों को पट्टे जारी नहीं कर, अपने चाहते कार्यकताओं को बांटने का काम किया गया. कांग्रेस के खोदे गए गड्ढे आज हमारी जनसुनवाई में आए हैं, उन्हें हम भरेंगे. गोठवाल ने अधिकारियों को भी चेताया कि जनसुनवाई में दिए निर्देश की पालना नहीं हुई और फरियादियों का काम नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

कांग्रेस ने खोदे गड्ढे : महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि 2 घंटे चली जनसुनवाई में 150 से ज्यादा समस्याएं मिली हैं. हमने कई समस्याओं को लेकर तत्काल अधिकारियों को फोन करके समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है. गोठवाल ने कहा है कि पानी, बिजली, सड़क के साथ जमीन के ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में योग्य व्यक्तियों को छोड़ कर अपने ही कार्यकर्ताओं को पट्टे देने का काम किया गया है, उन सब शिकायतों की जांच होगी. कांग्रेस ने जो गड्ढे खोदे हैं, उन्हें भरने का काम हम कर रहे हैं. किसी भी पीड़ित को निराश नहीं होने देंगे. सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. गोठवाल ने कहा कि जनसुनवाई में दिए निर्देशों को जो अधिकारी गंभीरता से नहीं लेंगे, मुख्यमंत्री से बात करके हम ऐसे अधिकारियों का इलाज कराने का भी काम करेंगे.

पढ़ें. कलेक्टर व एसपी ने जमीन पर बैठकर रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. कितनी जन समस्या सुनी, किन-किन अधिकारियों को फोन किया, इन सब का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. इसके बाद यह समस्या हल हुई या नहीं हुई, इसे लेकर मॉनिटरिंग भी करेंगे. वहीं, जल्द ही सरकार के स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जनसुनवाई से मंत्री भी जुड़ेंगे.

अगले महीने से मंत्री भी होंगे शामिल : बता दें, बीजेपी की जनसुनवाई में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, क्राइम, यूडीएच, रेवेन्यू सहित अन्य समस्याओं के ज्ञापन लिए गए. सुनवाई करने और समस्याओं के समाधान के लिए संगठन स्तर पर एक सिस्टम तैयार गया है. सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसुनवाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल को दिया है. उनकी गैर मौजूदगी में महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, ओमप्रकाश भडाणा और उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रभुलाल सैनी, नाहर सिंह जोधा समेत अन्य जिम्मेदारी संभालेंगे. गोठवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनसुनवाई शुरू हुई है, जल्द ही मंत्री भी इस जनसुनवाई में शामिल होंगे. गोठवाल ने बताया कि आमजन की समस्याओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गंभीर हैं, इसलिए प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही सीएम ने तुरंत सभी विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. मोदी सरकार अंत्योदय का भाव लेकर जनता की सेवा में जुट चुकी है.

पढ़ें. बधिर समुदाय ने सांकेतिक भाषा मे बताई समस्या, कहा कानूनी रूप से तो अधिकार मिले, समाज और सरकारी सिस्टम से नहीं

ट्रांसफर पर बैन हटाने की मांग : जनसुनवाई में तृतीय श्रेणी अध्यापक भी पहुंचे. उन्होंने थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर की मांग की. राजस्थान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन मीणा ने कहा कि 2018 में बीजेपी सरकार ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए थे, लेकिन पिछली सरकार ने एक भी ट्रांसफर नहीं किया. वहीं, सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने अपनी रैली और सभाओं में यह वादा किया था कि वह थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर करेगी, लेकिन सरकार ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं किया, जबकि सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना में थर्ड ग्रेड टीचर वाला बिंदु शामिल था. आज जनसुनवाई के जरिए अपनी पीड़ा बताई है. वहीं, मनोज देवतिया ने कहा कि 'आठ महीने पहले मेरे साथ मेरे ऑफिस में हमला हुआ, लेकिन पिछली सरकार और इस सरकार में भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही, इस जनसुनवाई में मुझे उम्मीद है मुझे न्याय मिलेगा'.

Last Updated : Jun 13, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.