ETV Bharat / state

देश ही नहीं दुन‍िया ने समझा योग का महत्‍व, योग शिव‍िर में बोले BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन - YOGA CAMP IN DELHI - YOGA CAMP IN DELHI

YOGA CAMP IN DELHI: शाहदरा के रोहताश नगर व‍िधानसभा क्षेत्र में परम शक्‍त‍ि सेवा संस्‍थान की ओर से पांच द‍िवसीय योग शिव‍िर का आयोजन‍ किया गया.

योग शिव‍िर में  BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन
योग शिव‍िर में BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 6:04 PM IST

योग शिव‍िर में BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन (ETV BHARAT REPORTER)

नई द‍िल्‍ली: विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग द‍िवस मनाया जाता है. योग के प्रचार और प्रसार के ल‍िए अलग-अलग संस्‍थाएं भी क्षेत्र में योग श‍िव‍िर का आयोजन क‍रती रहती है. इसी द‍िशा में शाहदरा के रोहताश नगर व‍िधानसभा क्षेत्र में पांच द‍िवसीय योग शिव‍िर का आयोजन‍ क‍िया गया. परम शक्‍त‍ि सेवा संस्‍थान की ओर से 11 से 15 मई तक योग श‍िव‍िर आयोज‍ित क‍िया गया.

बुधवार को श‍िविर के समापन कार्यक्रम में पहुंचे व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन ने संस्‍था के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुन‍िया ने योग के महत्‍व को समझा है. आज की आधुन‍िक शैली में ब‍िना एलोपैथिक दवाओं के हम कैसे रह सकते हैं, यह योग स‍िखाता है. उन्‍होंने कहा कि एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्‍ट भी हैं. एलोपैथिक दवाओं के इलाज में एक बीमारी और साथ आ जाती है. योग की द‍िनचर्या और पद्धत‍ि है. जीवन में इस योग पद्धत‍ि का पालन करने से लोग कई बीमार‍ियों से दूर रहते हैं.

संस्‍था के अध्‍यक्ष पंकज शर्मा ने कहा क‍ि प्रश‍िक्षण श‍िव‍िर से लोग सीख कर जाते हैं. यहां से सीखने के बाद आप अपने पर‍िवार के लोगों के साथ योग करें. संस्‍था अध्‍यक्ष ने बताया क‍ि वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. ड‍िप्रेशन वाली स्‍थ‍िति बन गई थी. एलोपैथिक के साथ-साथ मैं योगा के जर‍िए इस बीमारी पर न‍िजात पाने में सफल रहा हूं. प‍िछले 4-5 सालों से लगातार योगाभ्‍यास करता हूं. उन्‍होंने आश्‍वस्‍त क‍िया क‍ि इस योग श‍िव‍िर को आगे आने वाले समय में और व‍िस्‍तार द‍िया जाएगा. इससे ज्‍यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा और एक क्षेत्र की बजाय इस तरह के योग श‍िव‍िर भव‍िष्‍य में द‍िल्‍लीभर में आयोज‍ित क‍िए जाएंगे.

योगाचार्य रामन‍िवास शर्मा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा क‍ि योग एक ऐसा अभ्‍यास है, जो सभी बीमार‍ियों से न‍िरोग रखने में मदद करता है. पांच द‍िन के योग श‍िव‍िर में लोगों ने द‍िलचस्‍पी द‍िखाई और इसका पूरा फायदा उठाया. वहीं, महासच‍िव वाईके शर्मा ने कहा कि योग भगाए रोग की कहावत योग श‍िव‍िर में चर‍ितार्थ हुई है. मैंने खुद पांच द‍िन इसमें शाम‍िल होकर महसूस क‍िया है. आर्ट‍िस्‍ट राजेश कुमार ने कहा क‍ि इस योग श‍िव‍िर से लोगों को बड़ा स्‍वास्‍थ्‍य लाभ म‍िला है. इस तरह के आयोजन होते रहने चाह‍िए.

ये भी पढ़ें:

योग शिव‍िर में BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन (ETV BHARAT REPORTER)

नई द‍िल्‍ली: विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग द‍िवस मनाया जाता है. योग के प्रचार और प्रसार के ल‍िए अलग-अलग संस्‍थाएं भी क्षेत्र में योग श‍िव‍िर का आयोजन क‍रती रहती है. इसी द‍िशा में शाहदरा के रोहताश नगर व‍िधानसभा क्षेत्र में पांच द‍िवसीय योग शिव‍िर का आयोजन‍ क‍िया गया. परम शक्‍त‍ि सेवा संस्‍थान की ओर से 11 से 15 मई तक योग श‍िव‍िर आयोज‍ित क‍िया गया.

बुधवार को श‍िविर के समापन कार्यक्रम में पहुंचे व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन ने संस्‍था के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुन‍िया ने योग के महत्‍व को समझा है. आज की आधुन‍िक शैली में ब‍िना एलोपैथिक दवाओं के हम कैसे रह सकते हैं, यह योग स‍िखाता है. उन्‍होंने कहा कि एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्‍ट भी हैं. एलोपैथिक दवाओं के इलाज में एक बीमारी और साथ आ जाती है. योग की द‍िनचर्या और पद्धत‍ि है. जीवन में इस योग पद्धत‍ि का पालन करने से लोग कई बीमार‍ियों से दूर रहते हैं.

संस्‍था के अध्‍यक्ष पंकज शर्मा ने कहा क‍ि प्रश‍िक्षण श‍िव‍िर से लोग सीख कर जाते हैं. यहां से सीखने के बाद आप अपने पर‍िवार के लोगों के साथ योग करें. संस्‍था अध्‍यक्ष ने बताया क‍ि वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. ड‍िप्रेशन वाली स्‍थ‍िति बन गई थी. एलोपैथिक के साथ-साथ मैं योगा के जर‍िए इस बीमारी पर न‍िजात पाने में सफल रहा हूं. प‍िछले 4-5 सालों से लगातार योगाभ्‍यास करता हूं. उन्‍होंने आश्‍वस्‍त क‍िया क‍ि इस योग श‍िव‍िर को आगे आने वाले समय में और व‍िस्‍तार द‍िया जाएगा. इससे ज्‍यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा और एक क्षेत्र की बजाय इस तरह के योग श‍िव‍िर भव‍िष्‍य में द‍िल्‍लीभर में आयोज‍ित क‍िए जाएंगे.

योगाचार्य रामन‍िवास शर्मा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा क‍ि योग एक ऐसा अभ्‍यास है, जो सभी बीमार‍ियों से न‍िरोग रखने में मदद करता है. पांच द‍िन के योग श‍िव‍िर में लोगों ने द‍िलचस्‍पी द‍िखाई और इसका पूरा फायदा उठाया. वहीं, महासच‍िव वाईके शर्मा ने कहा कि योग भगाए रोग की कहावत योग श‍िव‍िर में चर‍ितार्थ हुई है. मैंने खुद पांच द‍िन इसमें शाम‍िल होकर महसूस क‍िया है. आर्ट‍िस्‍ट राजेश कुमार ने कहा क‍ि इस योग श‍िव‍िर से लोगों को बड़ा स्‍वास्‍थ्‍य लाभ म‍िला है. इस तरह के आयोजन होते रहने चाह‍िए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.