ETV Bharat / state

चंपावत जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे, रेन अलर्ट के बाद फैसला - school closed in champawat

school closed in champawat , Rain warning in Champawat चंपावत जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रो को बंद रखने के आदेश दिये हैं.

ETV Bharat
चंपावत जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 8:02 PM IST

चम्पावत: मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश के चेतावनी जारी की है. बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन चंपावत ने कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है. छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शनिवार 20 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

ETV Bharat
चंपावत जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल (ETV Bharat)

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर यात्रा से बचें. बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना बनी रहती है. ऐसे में यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. चंपावत जनपद में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही है. बरसात के चलते कहीं-कहीं पर सड़क मार्ग बंद हो जा रहे हैं. गुरुवार को ही बरसात में कई जगहों पर सड़क बंद होने के चलते यात्रियों को कठिनाई उठानी पड़ी. शुक्रवार तक कई सड़क मार्गों से मलबा हटाया गया.

पढ़ें-

चम्पावत: मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश के चेतावनी जारी की है. बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन चंपावत ने कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है. छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शनिवार 20 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

ETV Bharat
चंपावत जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल (ETV Bharat)

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर यात्रा से बचें. बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना बनी रहती है. ऐसे में यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. चंपावत जनपद में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही है. बरसात के चलते कहीं-कहीं पर सड़क मार्ग बंद हो जा रहे हैं. गुरुवार को ही बरसात में कई जगहों पर सड़क बंद होने के चलते यात्रियों को कठिनाई उठानी पड़ी. शुक्रवार तक कई सड़क मार्गों से मलबा हटाया गया.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.