ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, भारी पड़ेगा मौसम का रुख‍!

Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 12 से 24 घंटे के बीच भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 5 जिले लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 9:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से ही जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बराबरी का दौर जारी है. वहीं निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और मंडी सहित आसपास के कई हिस्सों में अगले 12-24 घंटे तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की है.

मौसम विभाग ने मैदानी और निचली मध्य पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी के साथ तेज हवाओं के साथ बौछारें जारी रहने की आशंका जताई है. शनिवार को राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम के समय काफी ज्यादा बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. आगामी 12 से 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी होने की भी आशंका है".

प्रदेश में 441 सड़के बंद: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह से हस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, मंडी सहित अन्य हिस्सों में सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई. प्रदेश में 441 सड़कें शनिवार को बंद रही, जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई है. रविवार तक अधिकतर सड़कों को खोले की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू में एवलांच, बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, सरवरी नाले की चपेट में आई पार्किंग

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से ही जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बराबरी का दौर जारी है. वहीं निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और मंडी सहित आसपास के कई हिस्सों में अगले 12-24 घंटे तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की है.

मौसम विभाग ने मैदानी और निचली मध्य पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी के साथ तेज हवाओं के साथ बौछारें जारी रहने की आशंका जताई है. शनिवार को राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम के समय काफी ज्यादा बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. आगामी 12 से 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी होने की भी आशंका है".

प्रदेश में 441 सड़के बंद: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह से हस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, मंडी सहित अन्य हिस्सों में सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई. प्रदेश में 441 सड़कें शनिवार को बंद रही, जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई है. रविवार तक अधिकतर सड़कों को खोले की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू में एवलांच, बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, सरवरी नाले की चपेट में आई पार्किंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.