जयपुर : रविवार को राजधानी जयपुर के गोपालपुरा इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में गैस लीक के बाद कई छात्र-छात्राओं की हालत खराब हो गई थी. इनमें से 10 को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सवाई मानसिंह अस्पताल में अब भी दो छात्रों का इलाज जारी है. इस मामले को लेकर प्रदेश के विपक्षी दलों ने सरकार को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जमकर घेरा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक है, इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं, क्योंकि यहां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है, जो उचित नहीं है. हमारी सरकार के समय कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की गई थीं और भीड़भाड़ वाले इलाकों के स्थान पर अच्छे वातावरण के लिए सोच-समझकर प्रतापनगर में कोचिंग हब बनाया गया था, यह वर्तमान राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि कोचिंग संस्थानों के उचित प्रबंधन के लिए बनाई गाइडलाइंस को लागू करें और अविलंब सुनिश्चित करें कि सारे कोचिंग संस्थान पिछली सरकार की ओर से बनाए गए कोचिंग हब में शिफ्ट किए जाएं.
कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक है। इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के जल्द स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 16, 2024
कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं क्योंकि यहां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जो उचित…
जूली, डोटासरा और पायलट भी भड़के : कोचिंग गैस लीक कांड पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि आप एक तरफ कह रहे हैं कि हम पूरे राजस्थान के अंदर अभियान चला रहे हैं, ऐसे में इतनी बड़ी घटना हुई. इससे भी सबक नहीं ले रहे हैं. जूली बोले कि लगातार कोचिंग के अंदर जो बच्चे सुसाइड कर रहे हैं, उनको बहुत ज्यादा डिप्रेशन दिया जा रहा है. ऐसा लग रहा जैसे कोचिंग माफिया से इन लोगों ने सांठ-गांठ कर रखी हो और उन पर कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.
कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में जहरीली गैस से कई विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने की ख़बर चिंताजनक है। यह घटना कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा नियमों की पालना को लेकर सरकार की कमियों और घोर लापरवाही को उजागर करती है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 16, 2024
सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए एवं घटना को…
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में जहरीली गैस से कई विधार्थियों की तबीयत बिगड़ने की ख़बर चिंताजनक है. यह घटना कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा नियमों की पालना को लेकर सरकार की कमियों और घोर लापरवाही को उजागर करती है. सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और घटना को गंभीरता से लेते हुए कोचिंग संस्थानों के लिए जारी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए. डोटासरा ने ईश्वर से सभी विधार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
पढे़ं. बाड़मेर में क्लोरीन गैस के रिसाव से पशुओं की मौत, रास्ते बंद, दहशत में लोग - chlorine gas leak
पायलट बोले- हालात चिंताजनक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी एक्स पर लिखा है कि जयपुर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस रिसाव के कारण कई स्टूडेंट्स तबियत बिगड़ने के कारण बेहोश हो गए. यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए. दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते हैं और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका ज़िम्मेदार कौन है ? राज्य सरकार से मांग है कि इस हादसे की गहनता से जांच हो और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.
जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की वजह से कई छात्रों के बेहोश हो जाने का मामला यह स्पष्ट कर रहा है कि देश के कई कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के बाद भी शासन - प्रशासन सबक नहीं ले रहा है,यह मामला कोचिंग संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और लापरवाही को भी…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 15, 2024
हनुमान बेनीवाल ने भी उठाए थे सवाल : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि जयपुर की कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की वजह से कई छात्रों के बेहोश हो जाने का मामला यह स्पष्ट कर रहा है कि देश के कई कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के बाद भी शासन - प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. यह मामला कोचिंग संचालकों की तरफ से सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और लापरवाही को भी उजागर करता है.