ETV Bharat / state

रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, सीबीआई जांच की मांग, दुगमुतासैंण में किया प्रदर्शन - Gadarpur nurse murder case - GADARPUR NURSE MURDER CASE

Rudrapur nurse rape murder case रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड को लेकर विपक्ष हमलावर मोड में है. आज विपक्ष ने गैरसैंण पहुंचकर कालीमाटी के दुगमुतासैंण में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

ETV Bharat
रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 6:19 PM IST

गैरसैंण: रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाराज की अगुवाई में विपक्ष ने प्रदर्शन किया गया. कालीमाटी बैरियर पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार और पुलिस कर खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपराधियों को संरक्षण देने की बात कही. गदरपुर विधानसभा से बड़ी संख्या में गैरसैंण पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कालीमाटी के दुगमुतासैंण में इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में गैरसैंण पहुंचे प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में तस्लीमा जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाए जाने,गदरपुर के युवा कांग्रेस नेता प्रशांत सिंह पर गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी व प्रशांत को पुलिस सुरक्षा दिए जाने, उत्तराखंड के बंगलाभाषी के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूर्व की भांति छात्रवृत्ति दिए जाने, पूर्व में उच्च शिक्षा के लिए बने कोष का लाभ दिए जाने,गदरपुर दिनेशपुर मटकोटा मार्ग के चौड़ीकरण व अन्य सड़कों के सुधारीकरण की मांगे शामिल हैं.

धरने को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा सरकार अपराधियों का संरक्षण दे रही है. जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं. प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा वह मामले को विधानसभा में उठाकर न्याय की मांग करेंगे. जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. पूरे प्रदेश में अपराधी बैखोफ होकर घूम रहे हैं. कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वह धरना जारी रखेंगे.

पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है. पूरे प्रदेश में आये दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

पीड़ित परिवार ने कहा उनकी बहन गदरपुर के फुलेटा अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी. घर आने के दौरान 31 जुलाई को उसकी हत्या कर दी गई. जिसका सड़ा-गला शव 8 अगस्त को मिला. जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को पड़कर मुख्य आरोपी बनाया है,जबकि इस घटना में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं. जिन्हें बचाने का काम पुलिस कर रही है. उन्होंने मामले की सीबीआई की जांच की मांग की.

पढ़ें- रुद्रपुर नर्स रेप एंड मर्डर केस में एसआईटी गठित, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए ये निर्देश - Rudrapur Nurse Rape Murder Case

गैरसैंण: रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाराज की अगुवाई में विपक्ष ने प्रदर्शन किया गया. कालीमाटी बैरियर पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार और पुलिस कर खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपराधियों को संरक्षण देने की बात कही. गदरपुर विधानसभा से बड़ी संख्या में गैरसैंण पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कालीमाटी के दुगमुतासैंण में इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में गैरसैंण पहुंचे प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में तस्लीमा जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाए जाने,गदरपुर के युवा कांग्रेस नेता प्रशांत सिंह पर गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी व प्रशांत को पुलिस सुरक्षा दिए जाने, उत्तराखंड के बंगलाभाषी के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूर्व की भांति छात्रवृत्ति दिए जाने, पूर्व में उच्च शिक्षा के लिए बने कोष का लाभ दिए जाने,गदरपुर दिनेशपुर मटकोटा मार्ग के चौड़ीकरण व अन्य सड़कों के सुधारीकरण की मांगे शामिल हैं.

धरने को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा सरकार अपराधियों का संरक्षण दे रही है. जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं. प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा वह मामले को विधानसभा में उठाकर न्याय की मांग करेंगे. जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. पूरे प्रदेश में अपराधी बैखोफ होकर घूम रहे हैं. कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वह धरना जारी रखेंगे.

पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है. पूरे प्रदेश में आये दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

पीड़ित परिवार ने कहा उनकी बहन गदरपुर के फुलेटा अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी. घर आने के दौरान 31 जुलाई को उसकी हत्या कर दी गई. जिसका सड़ा-गला शव 8 अगस्त को मिला. जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को पड़कर मुख्य आरोपी बनाया है,जबकि इस घटना में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं. जिन्हें बचाने का काम पुलिस कर रही है. उन्होंने मामले की सीबीआई की जांच की मांग की.

पढ़ें- रुद्रपुर नर्स रेप एंड मर्डर केस में एसआईटी गठित, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए ये निर्देश - Rudrapur Nurse Rape Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.