रायगढ़ : भारत सरकार ने मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं को सुरक्षा देने की योजना बनाई है.जिसका उद्देश्य नारी सुरक्षा के साथ संरक्षण एवं सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है. इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण हब यानी DHEW की स्थापना की गई है.इसके लिए रायगढ़ जिला में संविदा भर्ती ली जा रही है.आईए जानते हैं कि इस भर्ती में आप कैसे हिस्सा ले सकते हैं.
पद का नाम
1.जेन्डर विशेषज्ञ
2.कार्यालय सहायक
पदों की संख्या और सैलरी : 02
1. जेन्डर विशेषज्ञ: ₹25,780 (प्रति माह)
2. कार्यालय सहायक: ₹18,420 (प्रति माह)
उम्र- 21 से 45 वर्ष
आवेदन करने की तारीख
प्रारंभिक तिथि - 26-12-2024
अंतिम तिथि - 28-01-2025
किस पते पर भेजे आवेदन : कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ़ (छ.ग.) पिन 496001
शैक्षणिक योग्यता
- जेन्डर विशेषज्ञ: सामाजिक कार्य/सामाजिक क्षेत्र में स्नातक डिग्री
- कार्यालय सहायक: लेखा/अन्य संबंधित क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा (जिसमें लेखा एक विषय के रूप में शामिल हो)
वांछनीय योग्यताएं
- स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी
- अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर कार्य करने का अनुभव आवश्यक है
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
- मेरिट सूची: शैक्षणिक योग्यता, अनुभव
- कौशल/लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू : वॉक-इन-इंटरव्यू
आवेदन की प्रक्रिया
1. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजें।
2. आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
3. आवेदन पत्र का अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2025
4. आवेदन का पता: कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ (छ.ग.), पिन-496001
भर्ती के लिए जरुरी दस्तावेज
1. जन्म प्रमाण पत्र / 8वीं या 10वीं की अंकसूची
2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
3. अनुभव प्रमाण पत्र (केवल शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं द्वारा जारी)
4. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
5. निवास प्रमाण पत्र (कार्यालय सहायक पद के लिए अनिवार्य)
6. स्वयं का लिखा हुआ 10 रुपए का टिकट लगा हुआ कोरा लिफाफा
नियम एवं शर्ते
1. आवेदन के साथ सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें.
2. अपूर्ण, अस्पष्ट या त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
3. प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा.
4. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
5. नियुक्ति अधिकतम 2 वर्ष के लिए होगी.
6. संतोषजनक कार्य प्रदर्शन के आधार पर सेवा अवधि बढ़ाई जा सकती है.
7. सेवा अस्थायी होगी और बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकती है.
8. चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का पालन करना.
9. सभी आवेदन निर्धारित तिथि तक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए.
10. योग्य उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
11. आवेदन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.
सखी वन स्टॉप सेंटर में जॉब का मौका, अपने ही जिले में मिलेगी नौकरी