नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज के इंपीरियल क्लब में एक युवक ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी मां के पास वीडियो कॉल किया था. पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक ने वैवाहिक विवाद के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल, पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि वसंत कुंज के इंपीरियल क्लब के एसटीपी प्लांट में मसूदपुर के हरिजन बस्ती निवासी 28 वर्षीय चंदन दास ऑपरेटर के पद पर तैनात थे. उसकी रात 8 बजे से सुबह आठ बजे की शिफ्ट में ड्यूटी थी. युवक का पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा था. युवक ने शुक्रवार की तड़के दो बजकर 58 मिनट पर अपनी मां को वीडियो कॉल किया और उसने मां को आत्महत्या करने के बारे में बताया.
वीडियो कॉल के बाद युवक की मां व पत्नी क्लब में पहुंची. यहां तैनात सुरक्षा गार्ड को मामले की जानकारी दी. मां व पत्नी सुरक्षा गार्ड के साथ बेसमेंट में प्लांट में पहुंची तो युवक सुसाइड कर चुका था. इसके बाद वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था. इसके अलावा पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है.