ETV Bharat / state

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो वार्ड में 20 दिनों से नहीं हो रहा मरीजों का ऑपरेशन, जानिए क्या है कारण - Mismanagement In SBMCH Hazaribag - MISMANAGEMENT IN SBMCH HAZARIBAG

Sheikh Bhikhari Medical College.हजारीबाग का सबसे बड़ा अस्पताल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. अस्पताल के आर्थो वार्ड के ओटी में लगभग तीन हफ्ते से मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. जानिए क्या है कारण.

Mismanagement In SBMCH Hazaribag
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 5:34 PM IST

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में कुव्यवस्था का आलम है. हालत यह है कि ऑर्थो वार्ड की ऑपरेशन मशीन पिछले 20 दिनों से खराब पड़ी है. इस कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. कई मरीज मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी देते भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद और एसबीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऑपरेशन मशीन 20 दिनों से है खराब

एसबीएमसी अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, पर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहे हैं. अर्थों वार्ड की ऑपरेशन मशीन खराब रहने से मरीजों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

बीजेपी नेता ने अस्पताल पहुंच ली मामले की जानकारी

जब अस्पताल में मशीन के खराब होने की जानकारी भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को लगी तो वो जानकारी लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने कहा ही मेडिकल कॉलेज की जब ऐसी स्थिती हो तो समझा जा सकता है कि जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों का आलम क्या हो सकता है. मशीन में खराबी के कारण 20 दिनों से वार्ड में ऑपरेशन बंद है. हालात बद से बदतर है. उन्होंने इस पूरे मामले के लिए सरकार को भी दोषी ठहराया है.

वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार से वार्ता की और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.

शनिवार तक मशीन पहुंचने की उम्मीदः सुपरिटेंडेंट

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार ने कहा कि ऑपरेशन थिएटर की खराब मशीन के संबंध में आर्डर कर दिया गया है. शनिवार तक मशीन हजारीबाग पहुंचने की संभावना है. जैसे ही मशीन हजारीबाग पहुंचेगी उसके अगले दिन से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर उठते रहे हैं सवाल

गौरतलब हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर मशीन के कारण ऑपरेशन नहीं हो रहा है तो यह चिंता का विषय है. हजारीबाग में इसके पहले भी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं. अब मशीन कब आती है इसका इंतजार मरीजों को रहेगा.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, डीएनए टेस्ट की बात पर शांत हुए परिजन

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं लग पा रहा बीसीजी का टीका, सिरिंज खत्म होने से बढ़ी समस्या

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की सुधरेगी हालत, प्रशासन की कार्य योजना तैयार

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में कुव्यवस्था का आलम है. हालत यह है कि ऑर्थो वार्ड की ऑपरेशन मशीन पिछले 20 दिनों से खराब पड़ी है. इस कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. कई मरीज मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी देते भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद और एसबीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऑपरेशन मशीन 20 दिनों से है खराब

एसबीएमसी अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, पर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहे हैं. अर्थों वार्ड की ऑपरेशन मशीन खराब रहने से मरीजों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

बीजेपी नेता ने अस्पताल पहुंच ली मामले की जानकारी

जब अस्पताल में मशीन के खराब होने की जानकारी भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को लगी तो वो जानकारी लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने कहा ही मेडिकल कॉलेज की जब ऐसी स्थिती हो तो समझा जा सकता है कि जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों का आलम क्या हो सकता है. मशीन में खराबी के कारण 20 दिनों से वार्ड में ऑपरेशन बंद है. हालात बद से बदतर है. उन्होंने इस पूरे मामले के लिए सरकार को भी दोषी ठहराया है.

वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार से वार्ता की और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.

शनिवार तक मशीन पहुंचने की उम्मीदः सुपरिटेंडेंट

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार ने कहा कि ऑपरेशन थिएटर की खराब मशीन के संबंध में आर्डर कर दिया गया है. शनिवार तक मशीन हजारीबाग पहुंचने की संभावना है. जैसे ही मशीन हजारीबाग पहुंचेगी उसके अगले दिन से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर उठते रहे हैं सवाल

गौरतलब हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर मशीन के कारण ऑपरेशन नहीं हो रहा है तो यह चिंता का विषय है. हजारीबाग में इसके पहले भी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं. अब मशीन कब आती है इसका इंतजार मरीजों को रहेगा.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, डीएनए टेस्ट की बात पर शांत हुए परिजन

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं लग पा रहा बीसीजी का टीका, सिरिंज खत्म होने से बढ़ी समस्या

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की सुधरेगी हालत, प्रशासन की कार्य योजना तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.