जोधपुर. पुलिस की नौकरी में फिटनेस बहुत जरूरी होता है. ऐसे में जोधपुर के शास्त्री नगर थाना में थानाधिकारी ने अपने जवानों के लिए ओपन जिम खुलवा दिया है, जिससे पुलिस कर्मी के पास जब भी समय हो वो कुछ एक्टिविटीज कर सकें. थानाधिकारी मोहम्मद सफीक बताते हैं कि हमारी ड्यूटी में किसी को अपने शरीर पर ध्यान देने की फुरसत नहीं मिलती है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी लाइफ स्टाइल डिजीज की चपेट में आ रहे हैं. चार महीने पहले यहां पोस्टिंग के बाद तय किया कि यहां से कुछ नई शुरुआत करें. इसके तहत यह नवाचार किया है. ऐसा करने वाला जोधपुर का पहला पुलिस थाना बना है.
जनसहयोग से पूरी की मुहिम : थानाधिकारी ने कहा कि थाने के सीएलजी सदस्यों और भामाशाहों से ओपन जिम लगाने के लिए बात की गई. सभी ने सहयोग का वादा किया. बाद में फिटनेस मशीन तय की गई और सहयोग से खरीद हुई. अब यह ओपन जिम शुरू किया गया है. उम्मीद है कि थाने के सभी कर्मचारी इसका लाभ लेंगे.
पढ़ें : जैसलमेर पुलिस का नवाचार, सोशल मीडिया पर चलाया जागरूकता अभियान
डाइट में भी किया बदलाव : थानाधिकारी मोहम्मद ने थाने की मैस में भी बदलाव किया है. जवानों को पौष्टिक भोजन मिले इसके लिए सलाद, दही की व्यवस्था की गई है. स्पेशल डाइट जो पहले सप्ताह में एक दिन होती थी, उसे दो दिन किया गया है.
गौरतलब है कि लाइन में रहने वाले जवान और अधिकारी तो नियमित व्यायाम करते हैं, लेकिन थानों में काम करने वाले पुलिस के जवानों की निश्चित ड्यूटी नहीं होती है. ऐसे में इनको फिटनेस पर ध्यान देने का समय नहीं मिलता है. देर रात की ड्यूटी और इन्वेस्टिगेशन के चलते सभी फिटनेस एक्टिविटीज से दूर रहते हैं. ऐसे में ये नवाचार काफी फायदेमंद साबित होगा.