ETV Bharat / state

ओपी राजभर बोले- प्रदेश में साढ़े सात साल में नहीं हुआ कोई दंगा, यह संगठित होने का प्रमाण - OP Rajbhar in support of Yogi - OP RAJBHAR IN SUPPORT OF YOGI

सूबे के पंचायती राज मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि पिछले साढ़े सात साल में सूबे में कोई दंगा नहीं हुआ. संविधान के दायरे में त्वरित कार्रवाई हो रही है.

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 8:52 PM IST

आजमगढ़ : सूबे के पंचायती राज मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मंत्री ओमप्रकाश राजभर बुधवार को अतरौलिया स्थित डाक बंगला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद मीडिया से मुखातिब राजभर ने कहा कि पूरे प्रदेश में साढ़े सात साल में कोई भी दंगा नहीं हुआ, यह संगठित होने का प्रमाण है.

ओपी राजभर ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री का साफ-साफ कहना है कि हम लोग संगठित रहेंगे. कहीं भी कोई दंगा हो रहा है तो संविधान के दायरे में त्वरित कार्रवाई हो रही है. कड़े से कड़े कानून लाए जा रहे हैं. कहा कि एनडीए के साथ हम चुनाव लड़ेंगे, हमको सीट नहीं चाहिए, जो लड़ेगा, उसको हम जीत दिलाएंगे.

राजभर ने कहा कि हम लोग यही इंतजार कर रहे हैं कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो और लोगों के दिल में जो संशय बना हुआ है, वह समाप्त हो जाए. जातिगत जनगणना पर कहा कि मैं तो 22 सालों से जातिगत जनगणना की बात कर रहा हूं. कांग्रेस ने सत्ता में रहने के बाद भी जातिगत जनगणना की बात कभी नहीं कही. चार बार सपा सरकार रही लेकिन जातिगत जनगणना नहीं करा पाई. इससे बेहतर तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार थी, जिन्होंने किसी तरह से जातिगत जनगणना करवाई.

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया वह कांग्रेस, सपा और बसपा नहीं करा पाई है. चाहे वह धारा 370 ही क्यों न हो. जातिगत जनगणना भी मोदी जी कराएंगे. पार्टी विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार के 36 जिलों में पूरी तैयारी है. संगठन तैयार हो गया है. महाराष्ट्र में मुंबई में 22 सीटे हैं, जहां पर उत्तर भारतीय 48 से लेकर 50 प्रतिशत हैं. उन 22 सीटों पर हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन में सीट मिलेगी तो साथ लड़ेंगे नहीं तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में गलाघोंटू का कहर, र्फारेहा में दो बच्चों की मौत, इलाके में 10 दिन के अंदर 8 बच्चे गवां चुके जान

आजमगढ़ : सूबे के पंचायती राज मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मंत्री ओमप्रकाश राजभर बुधवार को अतरौलिया स्थित डाक बंगला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद मीडिया से मुखातिब राजभर ने कहा कि पूरे प्रदेश में साढ़े सात साल में कोई भी दंगा नहीं हुआ, यह संगठित होने का प्रमाण है.

ओपी राजभर ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री का साफ-साफ कहना है कि हम लोग संगठित रहेंगे. कहीं भी कोई दंगा हो रहा है तो संविधान के दायरे में त्वरित कार्रवाई हो रही है. कड़े से कड़े कानून लाए जा रहे हैं. कहा कि एनडीए के साथ हम चुनाव लड़ेंगे, हमको सीट नहीं चाहिए, जो लड़ेगा, उसको हम जीत दिलाएंगे.

राजभर ने कहा कि हम लोग यही इंतजार कर रहे हैं कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो और लोगों के दिल में जो संशय बना हुआ है, वह समाप्त हो जाए. जातिगत जनगणना पर कहा कि मैं तो 22 सालों से जातिगत जनगणना की बात कर रहा हूं. कांग्रेस ने सत्ता में रहने के बाद भी जातिगत जनगणना की बात कभी नहीं कही. चार बार सपा सरकार रही लेकिन जातिगत जनगणना नहीं करा पाई. इससे बेहतर तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार थी, जिन्होंने किसी तरह से जातिगत जनगणना करवाई.

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया वह कांग्रेस, सपा और बसपा नहीं करा पाई है. चाहे वह धारा 370 ही क्यों न हो. जातिगत जनगणना भी मोदी जी कराएंगे. पार्टी विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार के 36 जिलों में पूरी तैयारी है. संगठन तैयार हो गया है. महाराष्ट्र में मुंबई में 22 सीटे हैं, जहां पर उत्तर भारतीय 48 से लेकर 50 प्रतिशत हैं. उन 22 सीटों पर हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन में सीट मिलेगी तो साथ लड़ेंगे नहीं तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में गलाघोंटू का कहर, र्फारेहा में दो बच्चों की मौत, इलाके में 10 दिन के अंदर 8 बच्चे गवां चुके जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.