रायपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर सवाल खड़े कर दिये. राहुल गांधी का सीधा आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को ओबीसी बताते हैं, वह जनरल कास्ट के थे, जो बाद में साल 2000 में ओबीसी बने.
"नेहरू से कैसे बने गांधी, पहले राहुल दें जवाब": राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने राहुल गांधी के सरनेम पर सवाल खड़ा कर दिया है. मंत्री ओपी चौधरी ने राहुल से पूछा है कि नेहरू से वह गांधी कैसे बन गए. प्रियंका वाड्रा से गांधी कैसे बन गई. उन्होने इसका जवाब राहुल से मांगा है.
मोदी के जाति पर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जो साहू होते हैं, वह गुजरात में मोदी को बिलॉन्ग करते हैं. सवाल उठाने से पहले नकली गांधी को जवाब देना चाहिए, इतिहास बताना चाहिए कि वह राहुल नेहरू से कैसे राहुल गांधी बने. प्रियंका को जवाब देना चाहिए कि वो वाड्रा है कि नेहरू है कि नकली गांधी है. - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
बीजेपी ने सभी वर्गों को दिया प्रतिनिधित्व: भारत छोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा मोदी की जाति को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार किया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "मोदी जी की नजर, उनका जो विजन है, वह देश को बांटने वाली ताकत से उपर उठाकर आगे ले जाने की है. मोदी जी की विजनरी नजग तार भागों या स्वरूपों में समाज को देखती है. जिसे हम ज्ञान के रूप में परिभाषित करते हैं. GYAN यानी गरीब, युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति.
मोदी जी के पीएम बनने के बाद पहला राष्ट्रपति उन्होंने एससी समाज से सुना और दूसरी बार एसटी समाज से चुना. ओबीसी वर्ग को उन्होंने मंत्रिमंडल में सर्वाधिक रोल दिया. सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का काम पूरी ईमानदारी के साथ भाजपा करती है. - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
"डूबते जहाज को है किनारे की आवश्यकता": पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक राजेश मूणत ने भी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. राजेश मूणत ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर कहा है कि, "उनका स्वागत है, छत्तीसगढ़ घूमें, देखें. पूर्व सरकार के कारनामे वह भी उनके सामने हैं. डूबते हुए जहाज को किनारे की आवश्यकता है. किसकी न्याय, छत्तीसगढ़ को लूट खसोट, अब एटीएम खत्म हो गया. एटीएम का भुगतान हो पा रहा है कि नहीं हो पा रहा है, जरा उनसे पूछ लेना."
पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बयान : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. इस दौरान रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातिगत जनगणना न कराए जाने पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी का एक नेता जातीय जनगणना की मांग उठा रहा है. कार्पोरेट में ओबीसी नहीं है तो क्या हुआ देश का पीएम तो ओबीसी है. जबसे मैंने ये मुद्दा उठाया है, मोदी जी कहने लगे हैं देश में अमीर और गरीब जाति है. अगर देश में अमीर, गरीब ही जाति है तो मोदी जी ओबीसी कैसे बन गए. मोदी जी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे, उनकी जाति मोदघांची जाति है. साल 2000 में गुजरात सरकार ने इसे ओबीसी घोषित किया था. मोदी 2000 के बाद ओबीसी बने."
बहरहाल, देश में कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के इस बयान से सियासी पारा गरमा गया है. पीएम मोदी की जाति और राहुल के सरनेम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एकदूसरे पर हमलावर हैं. दोनों ओर से आरोपों की बौछार की जा रही है. आने वाले दिनों में बयानबाजी का सिलसिला और बढ़ने वाला है.