रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार के आने वाले बजट को लेकर भी कई जानकारियां साझा की.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किसानों को धान के अंतर को राशि कब दिए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि अनुपूरक बजट पर कृषक उन्नति योजना के तहत 12 हजार करोड़ की राशि रखी गई है.बजट को लेकर वित्त मंत्री चौधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए. कहा कि वित्तीय व्यवस्था सुधारने से भ्रष्टाचारियों की जेब में कम पैसे जाते हैं.सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा जाता है.
''सिस्टम को बिगाड़ेंगे तो भ्रष्टाचारियों के पास ज्यादा पैसे जाएंगे और सरकार के पास कम.दुर्भाग्य है कि पिछले 5 सालों में सिस्टम को बिगाड़ा गया.भ्रष्टाचारियों की जेब में पैसे पहुंचाएं,हम पूरे समर्पित हैं.छत्तीसगढ़ में राजस्व आय में वृद्धि होगी व्यवस्था बनाएंगे.''- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री
छत्तीसगढ़ को ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाला होगा बजट : वहीं बजट सत्र को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 9 तारीख को 12:30 बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा.छत्तीसगढ़ का यह एक ऐतिहासिक बजट होगा.छत्तीसगढ़ के विकास को ऊंचाई पर पहुंचने वाला होगा. तृतीय अनुपूरक आज प्रस्तुत किया गया.जिसमें जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप मोदी की गारंटी की दृष्टि से प्रावधान किए गए.
महतारी वंदन योजना क्रांतिकारी कदम : मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की माताओं के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया गया है. बीजेपी की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया.इसके तहत हमारी माता बहनों को हर वर्ष 12 हजार रुपए प्राप्त मिलेंगे.माता बहनों के हाथ में पैसे जाने से महिला सशक्तिकरण होगी.यह पैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में खर्च होंगे.दूरगामी परिणाम के तहत इस योजना को लागू किया गया है.