लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग रोजाना सुबह डेढ़ घंटे पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था की वीडियो स्क्रीनिंग ऑनलाइन करता है. सुबह छह बजे से 9:00 बजे तक अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश में सफाई की लाइव स्क्रीनिंग करते हैं. इसके जरिए जरूरी दिशा निर्देश कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों को लखनऊ से दिए जाते हैं. यहां तक नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी समय-समय पर इस मीटिंग में जुड़ रहे हैं. इससे लापरवाह कर्मचारियों पर नकेल कसी जा रही है साथ ही स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, हर दिन मंडल के स्तर पर 5 से 6 जिलों की स्क्रीनिंग की जाती है. लखनऊ अयोध्या गोरखपुर वाराणसी जैसे शहरों की स्क्रीनिंग रोज ही होती है. नगर विकास विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इससे कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं क्योंकि सीधे आला अफसर की नजर उन पर बनी हुई है.निकाय के लोग अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है तो वह टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करके हमें शिकायत कर सकते हैं. एक तय समय के भीतर उनकी समस्या का निधन हर हाल में किया जाएगा.
प्रदेश के लगभग 750 नगर पंचायत और 17 नगर निगम में इन दिनों सुबह 6:00 बजे से न केवल सफाई व्यवस्था शुरू की जाती है बल्कि कर्मचारियों की लाइव स्क्रीन इन लखनऊ में देखी जाती है. नगर विकास विभाग के आलाधिकारी सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ जाते हैं.एक अधिकारीसभी निकायों में कर्मचारी सुपरवाइजर और इन अधिकारियों से बातचीत करते हुए उनके शहर का हाल पूछता है. मुख्य रूप से कूड़ा उठान सफाई और अत्यधिक जाड़े में नगर निगम और नगर निकायों द्वारा रैन बसेरों के इंतजाम को भी देखा जा रहा है.
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि इस लाइव स्क्रीनिंग की वजह से निकायों में सफाई व्यवस्था बहुत सुधर रही है. कर्मचारी और संबंधित सुपरवाइजर के लिए आवश्यक हो गया है कि वह फील्ड में सुबह निकलें और सफाई करें. जिसके जरिए हमलखनऊ से देख लेते हैं की सफाई व्यवस्था किस तरह से की जा रही है. सफाई करते कर्मचारी को देखकर यहां भी अंदाजा हो जाता है की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोई दिखावा किया जा रहा है या गंभीरता से स्वच्छता चल रही है. इसलिए एक मोटा मोटा अनुमान निकाय की सफाई व्यवस्था का आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी निकाय के लोग अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है तो वह टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करके हमें शिकायत कर सकते हैं. एक तय समय के भीतर उनकी समस्या का निधन हर हाल में किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय