बिलासपुर: बिलासपुर में एक शिक्षक ने अधिक मुनाफे के चक्कर में 11 लाख रुपया गंवा दिये. शिक्षक को ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक लिंक भेजा. फिर एक फोटो भेजकर उसे शेयर करने की बात कहकर लाखों रुपये हड़प लिए. मामले में साइबर पुलिस जांच कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के जीवन विहार कॉलोनी बोदरी के रहने वाले आशुतोष शर्मा एक शिक्षक हैं. इन्होंने क्षेत्र के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें अनजान मोबाइल नंबर से एक लिंक आया. उनसे कहा गया कि यह लिंक पार्ट टाइम जॉब के लिए है. लिंक को जैसे ही उसने क्लिक किया तो उसे यह जानकारी मिली कि उनके टेलीग्राम ग्रुप में रकम जमा करने पर उन्हें फोटो भेजा जाएगा. उस फोटो को अधिक से अधिक शेयर करने पर उसे फायदा मिलेगा.
जांच में जुटी साइबर टीम: मुनाफे के चक्कर में शिक्षक ने रकम जमा किया तो उनको ग्रुप में फोटो भेजा गया. उन्होंने पहली बार में फोटो शेयर किया तो उनको फायदा भी मिला. इस तरह प्रलोभन में वह फंस गए और करीब 11 लाख रुपये जमा कर दिए. उसके बाद टीचर को फिर फोटो भेजा गया. जब दोबारा आए फोटो को उन्होंने शेयर किया तो जालसाजों ने लाभ का रकम नहीं दिया. फिर पूछने पर ठगों ने गोलमोल जवाब देकर टीचर को टालने लगा. इस पर पीड़ित ने सायबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. साइबर सेल पुलिस ने 420 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.