बूंदी. ऑनलाइन काल कर ठगी करने वाली गैंग के एक शातिर बदमाश को मंगलवार को रायथल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के किसान को कॉल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली किराए पर रखने का झांसा दिया और पीड़ित को कार में बैठाकर जयपुर ले जाकर छोड़ दिया तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस कई दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी.
रायथल एसएचओ बाबूलाल ने बताया कि मार्च 2022 में घनश्याम पुत्र महावीर निवासी रजवास ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे मोबाइल पर कॉल कर 21 हजार प्रति माह में ट्रैक्टर-ट्रॉली किराए पर रखने का ऑफर दिया था. आरोपियों ने किराए का प्रलोभन देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बूंदी बुलवा लिया. बूंदी में जीतू ऊर्फ रावल, अशोक और किशोर सिंह एक कार में मिले. इन लोगों ने पीड़ित को बातों में उलझा कर कागजी कार्रवाई के नाम पर कार में बैठाया और जयपुर ले जाकर छोड़ दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर फरार गए. बाद में इन लोगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
टीम को सम्मानित करने की की घोषणा: जिला पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन ठगी के शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है. मामले में रायथल थाने कांस्टेबल अजीत कुमार की विशेष भूमिका रही. ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार होने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने व ट्रैक्टर ट्राली बरामद नहीं होने से अवसाद में चल रहे रजवास निवासी किसान घनश्याम मीणा ने 15 नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें: 35 लाख की साइबर ठगी करने वाला फरीदाबाद से गिरफ्तार, फर्जी RBI कर्मी बनकर देता था झांसा
जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई थी गुहार: रजवास निवासी मृतक घनश्याम मीणा की 28 वर्षीय पत्नी अंतिमा मीणा ने 13 जनवरी को युवा नेता रुपेश शर्मा व परिवारजनों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली बरामद करने की गुहार लगाई थी. रायथल एसएचओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. शातिर अपराधी जोगेन्द्र सिह उर्फ जोगसा पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया है.