ETV Bharat / state

द्वारका में निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत ढहने से एक महिला की मौत, 8 लोग घायल - Dwarka Hospital Wall Collapsed

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 में एक अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल की इमारत ढहने से एक महिला की मौत
अस्पताल की इमारत ढहने से एक महिला की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक निर्माणाधीन अस्पताल की बेसमेंट की दीवार गिरने के दौरान 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में एक महिली की मौत हो गई. जबकि, आठ अन्य लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.

द्वारका जिला पुलिस से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को दो पुलिसकर्मी द्वारका नॉर्थ थाने के तहत पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें एक प्लॉट के पास भीड़भाड़ दिखाई दी. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि द्वारका के सेक्टर 12 स्थित आकाश अस्पताल के बेसमेंट का काम चल रहा था. तभी बेसमेंट की दीवार अचानक गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे 9 मजदूर उस दीवार की चपेट में आ गए.

इस घटना में कुछ घायलों को द्वारका सेक्टर तीन स्थित आकाश अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. जबकि, कुछ घायलों को इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस और क्राइम टीम मौके का निरीक्षण कर रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है की इस काम में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. मृतक महिला का नाम देवी है. मृतिका उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली है. मृतक और घायल सभी अस्पताल की निर्माणधीन बेसमेंट में मजदूर का काम कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक निर्माणाधीन अस्पताल की बेसमेंट की दीवार गिरने के दौरान 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में एक महिली की मौत हो गई. जबकि, आठ अन्य लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.

द्वारका जिला पुलिस से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को दो पुलिसकर्मी द्वारका नॉर्थ थाने के तहत पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें एक प्लॉट के पास भीड़भाड़ दिखाई दी. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि द्वारका के सेक्टर 12 स्थित आकाश अस्पताल के बेसमेंट का काम चल रहा था. तभी बेसमेंट की दीवार अचानक गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे 9 मजदूर उस दीवार की चपेट में आ गए.

इस घटना में कुछ घायलों को द्वारका सेक्टर तीन स्थित आकाश अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. जबकि, कुछ घायलों को इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस और क्राइम टीम मौके का निरीक्षण कर रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है की इस काम में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. मृतक महिला का नाम देवी है. मृतिका उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली है. मृतक और घायल सभी अस्पताल की निर्माणधीन बेसमेंट में मजदूर का काम कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.