नई दिल्ली: दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर का एक हिस्सा निर्माण कार्य के लिए अगले 20 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर में लगे सस्पेंशन का टुकड़ा टूटकर गिर रहा है, जो आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन रहा. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी से इसकी शिकायत की. ऐसे में अब इस फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है.
दरअसल, अगले 20 दिनों तक धौला कुआं से पंजाबी बाग की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया. यह रिंग रोड का बेहद ही व्यस्ततम स्ट्रेट है. यहां 24 घंटे गाड़ियों की काफी आवाजाही रहती है. खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त गाड़ियों की आवाजाही बहुत अधिक होती है. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम की परेशानी कम करने के लिए वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, फ्लाईओवर के एक हिस्से (जो पंजाबी बाग से धौला कुआं की तरफ जाता है) को शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक के लिए धौला कुआं से पंजाबी बाग की तरफ जाने वाले ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, इस दौरान पंजाबी बाग से ढोलकों की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पुल नीचे से गुजरेगा. क्योंकि पुल के नीचे भी कई जगह पर कट है. सड़क के दोनों तरफ कॉलोनी और मार्केट में रहने वाले लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत ना हो इसके लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में तीन रूट तय किए गए हैं. पहला रूट धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग लेने के लिए बताया गया है. फिर प्रोफेसर रामनाथ विज मार्ग पर बाएं मुड़े, रतनपुरी चौक से बाएं मुड़े, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग का इस्तेमाल करें, लोहा मंडी टी पॉइंट से गोस्वामी गिरधारी लाल मार्ग पर बाएं मुड़े और फिर नारायण टी पॉइंट से दाएं मुड़कर मायापुरी के लिए रिंग रोड लें.
दूसरा रूट: धौला कुआं से करियप्पा मार्ग लेने की सलाह दी गई. फिर जेल रोड से लाजवंती चौक की तरफ चलें और फिर सतगुरु राम सिंह मार्ग पर दाएं मुड़े और मायापुरी रिंग रोड पर निकलें. जबकि, तीसरा रूट दिल्ली कैंट मेट्रो से मोड़ मार्ग लेकर करियप्पा मार्ग पर दाएं मुड़े. फिर जेल रोड से लाजवंती चौक तक पहुंचे. यहां से फिर सत गुरु राम सिंह मार्ग होते हुए मायापुरी रिंग रोड पहुंचे.