बनारस : जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री की तबियत बिगड़ने पर इलाज की भी सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि, यह पूरा प्राथमिक इलाज निःशुल्क होगा. जी हां, मुंबई रेलवे स्टेशन के तर्ज पर अब बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन पर 'वन रुपी क्लीनिक' की शुरुआत हुई है, जहां पर मरीज के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है. जल्द ही क्लीनिक के बगल में फार्मेसी की भी शुरुआत होगी.
ये मिलेंगी सुविधाएं : इस बारे में क्लीनिक के डॉक्टर उपाध्याय बताते हैं कि मुंबई के तर्ज पर बनारस में महाकुंभ से ठीक पहले इस स्वास्थ्य सेवा को शुरू किया गया है. कहने को यह छोटा क्लीनिक है, मगर मरीजों के लिए मील के पत्थर के समान है. अक्सर हम ट्रेनों में देखते हैं कि मरीजों की तबीयत बिगड़ जाती है और उन्हें इलाज के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है, लेकिन अब ये क्लीनिक उनकी समस्या का समाधान कर देगा. सुविधाओं की बात करें तो यहां पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. ईसीजी मशीन, न्यूमिलाइजर, मॉनिटर, पल्स, बीपी, ऑक्सीजन, प्राइमरी ट्रीटमेंट की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. यदि इससे मरीज को आराम नहीं होता है तो उसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया जाएगा.
वर्तमान में 12 घंटे संचालित होगी क्लीनिक, 4 स्टाफ रहेंगे मौजूद : उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में यह क्लीनिक 12 घंटे तक संचालित होगी, लेकिन उसके बाद स्टाफ, डॉक्टर बढ़ाने के साथ इसे 24 घंटे तक संचालित किया जाएगा. वर्तमान समय में इस क्लीनिक में एक डॉक्टर व तीन अन्य स्टाफ कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि, इस क्लीनिक की खास बात यह है कि, यहां पर रेल यात्रियों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी, तो वहीं आसपास के मरीज भी यहां आ कर लाभ ले सकते हैं और उन्हें महज 20 रुपए कंसल्टेंट शुल्क देना होगा और उन्हें डॉक्टर का परामर्श और इलाज मिल जाएगा.
जल्द शुरू होगी फार्मेसी, कम दर पर मिलेंगी दवाएं : उन्होंने बताया कि, जल्द ही क्लीनिक के बगल में फार्मेसी की शुरुआत हो जाएगी. फार्मेसी शुरू होने से लोगों को दवाओं के लिए भी यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि बेहद कम दाम पर उन्हें यहां पर दवाई भी मिल जाएंगी. गौरतलब हो कि, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हर दिन लगभग 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है, वहीं यात्रियों के फुटफॉल की बात कर लें तो 1 लाख से ज्यादा प्रतिदिन यात्रियों का आवागमन होता है. महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, ऐसे में यह संख्या दोगुनी तीन गुनी बढ़ जाएगी. ऐसे में यहां पर तैयारी है. मेडिकल क्लीनिक यात्रियों के लिए निश्चित रूप से बेहद लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ें : जनरल कोच में मिलेंगे चार्जिंग पॉइंट और स्नैक टेबल जैसे फीचर्स, जल्द दौड़ेंगी 50 नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' - AMRIT BHARAT EXPRESS