ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर में आग लगने से जमुई में बड़ा हादसा, एक व्यक्ति की मौत, तीन बच्चे झुलसे - One died due to fire in cylinder

Four people burnt in Jamui जमुई में गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये. हादसे में पत्नी सुरक्षित बच गयी. बताया जाता है कि गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी थी. सभी लोग एक ही कमरे में रहते थे और उसी में खाना बनता था. पढ़ें, विस्तार से.

इसी सिलेंडर में आग पकड़ी थी.
इसी सिलेंडर में आग पकड़ी थी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 8:28 PM IST

जमुई: बिहार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम कार्तिक सिंह है. उनके तीन बच्चे राधा कुमारी, सीता कुमारी और कन्हैया कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं.

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन. (ETV Bharat)
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक सिंह और उसका पूरा परिवार एक ही कमरे में रहते थे. इसी कमरे में गैस चूल्हे पर खाना बनाया जाता था. आज सिलेंडर खत्म हो गया. तब कार्तिक सिंह की पत्नी संगीता देवी नए गैस सिलेंडर को चूल्हे में लगाया. खाना बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया, वैसे ही सिलेंडर में आग पकड़ ली. किसी तरह कार्तिक सिंह की पत्नी कमरे से बाहर निकलने में कामयाब रही. जबकि कमरे में आराम कर रहे कार्तिक सिंह और उसके बच्चे फंस गए.
अस्पताल में इलाजरत बच्चे.
अस्पताल में इलाजरत बच्चे. (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर निकालाः चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह खिड़की को तोड़कर आग में फंसे सभी सदस्यों को घर से बाहर निकला. इस दौरान आग की चपेट में आने से कार्तिक सिंह बुरी तरह झुलस गया था. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया. तब तक आग में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

घर का इकलौता कमाने वाला था कार्तिकः बता दें कि कार्तिक सिंह घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था. इस भीषण अगलगी की घटना में उसके तीनों बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए हैं. पत्नी आग की चपेट में आने से बच गई. कार्तिक सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बीच सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी को मार डाला, महिला चीखती रही लेकिन पति का नहीं पसीजा दिल - Murder In Jamui

जमुई: बिहार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम कार्तिक सिंह है. उनके तीन बच्चे राधा कुमारी, सीता कुमारी और कन्हैया कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं.

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन. (ETV Bharat)
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक सिंह और उसका पूरा परिवार एक ही कमरे में रहते थे. इसी कमरे में गैस चूल्हे पर खाना बनाया जाता था. आज सिलेंडर खत्म हो गया. तब कार्तिक सिंह की पत्नी संगीता देवी नए गैस सिलेंडर को चूल्हे में लगाया. खाना बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया, वैसे ही सिलेंडर में आग पकड़ ली. किसी तरह कार्तिक सिंह की पत्नी कमरे से बाहर निकलने में कामयाब रही. जबकि कमरे में आराम कर रहे कार्तिक सिंह और उसके बच्चे फंस गए.
अस्पताल में इलाजरत बच्चे.
अस्पताल में इलाजरत बच्चे. (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर निकालाः चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह खिड़की को तोड़कर आग में फंसे सभी सदस्यों को घर से बाहर निकला. इस दौरान आग की चपेट में आने से कार्तिक सिंह बुरी तरह झुलस गया था. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाया. तब तक आग में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

घर का इकलौता कमाने वाला था कार्तिकः बता दें कि कार्तिक सिंह घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था. इस भीषण अगलगी की घटना में उसके तीनों बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए हैं. पत्नी आग की चपेट में आने से बच गई. कार्तिक सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बीच सड़क पर चाकू घोंपकर पत्नी को मार डाला, महिला चीखती रही लेकिन पति का नहीं पसीजा दिल - Murder In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.