झालावाड़: जिले के सदर थाना क्षेत्र के भिलवाड़ी गांव स्थित आहू नदी में चार दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इधर नदी में लापता हुए युवक की जानकारी ग्रामीणों और सदर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस के गोताखोर जवान और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 20 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया है.
सदर थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि जावर क्षेत्र के गजवाडा गांव का युवक हरिओम लोधा अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ भिलवाड़ी इलाके में घूमने आया था. इसी दौरान सभी दोस्त आहू नदी में नहाने के लिए चले गए. नदी में नहाते समय युवक हरिओम लोधा गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हादसे के बाद तीन दोस्तों ने नदी में उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद उसके साथियों ने सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी गई. सदर थाना पुलिस के जवान और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.