ETV Bharat / state

नदी में नहाने गए 4 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, 20 घंटे घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद - death by drowning in jhalawar - DEATH BY DROWNING IN JHALAWAR

झालावाड़ के भिलवाड़ी गांव स्थित आहू नदी में एक युवक डूब गया. गोताखोरों की 20 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद युवक के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है.

Dead body of youth Rescued
नदी में डूबे युवक का शव बरामद (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 4:30 PM IST

झालावाड़: जिले के सदर थाना क्षेत्र के भिलवाड़ी गांव स्थित आहू नदी में चार दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इधर नदी में लापता हुए युवक की जानकारी ग्रामीणों और सदर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस के गोताखोर जवान और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 20 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया है.

सदर थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि जावर क्षेत्र के गजवाडा गांव का युवक हरिओम लोधा अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ भिलवाड़ी इलाके में घूमने आया था. इसी दौरान सभी दोस्त आहू नदी में नहाने के लिए चले गए. नदी में नहाते समय युवक हरिओम लोधा गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हादसे के बाद तीन दोस्तों ने नदी में उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें: पार्वती नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाया, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया भैरों सिंह - Youth Saved Other Before Drowning

इसके बाद उसके साथियों ने सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी गई. सदर थाना पुलिस के जवान और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

झालावाड़: जिले के सदर थाना क्षेत्र के भिलवाड़ी गांव स्थित आहू नदी में चार दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इधर नदी में लापता हुए युवक की जानकारी ग्रामीणों और सदर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस के गोताखोर जवान और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 20 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया है.

सदर थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि जावर क्षेत्र के गजवाडा गांव का युवक हरिओम लोधा अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ भिलवाड़ी इलाके में घूमने आया था. इसी दौरान सभी दोस्त आहू नदी में नहाने के लिए चले गए. नदी में नहाते समय युवक हरिओम लोधा गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हादसे के बाद तीन दोस्तों ने नदी में उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें: पार्वती नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाया, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया भैरों सिंह - Youth Saved Other Before Drowning

इसके बाद उसके साथियों ने सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी गई. सदर थाना पुलिस के जवान और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.