धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के एक कस्बे में ई-मित्र व बैंक बीसी की दुकान से चोर एक लाख रुपए से अधिक की नकदी ले गए. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पीड़ित ई-मित्र संचालक ने कंचनपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी.
कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि पवेसुरा गांव का रहने वाला धर्मेंद्र सोलंकी उर्फ सोनू पुत्र खूबचंद सोलंकी कंचनपुर ई-मित्र की दुकान करता है. साथ ही वह गढ़ीसुक्खा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बीसी का भी काम करता है. धर्मेंद्र प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को शाम को बंद कर गांव पवेसुरा चला गया. देर रात पौने दो बजे चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान की रैक में रखे एक लाख दो हजार रुपए ले गए. पीड़ित का कहना था कि दुकान में कुछ फटे नोट थे, चोर वे भी ले गए.चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.
पढ़ें: धौलपुर के बसेड़ी में चोरों ने सात दुकानों को बनाया निशाना, एक मकान से उड़ा ले गए लाखों के आभूषण
कंचनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में एक रिपोर्ट दी है. इस पर पुलिस ने मौका निरीक्षण कर भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच एएसआई बल्केश्वर दत्त तिवारी को सौंपी गई है. उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी.