बालोद: शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बालोद के कुर्दी गांव पहुंचे. रमन सिंह ने ग्राम में हुए कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने 111 फीट का विशाल तिरंगा ध्वज भी फहराया. रमन सिंह ने जनता को ध्वज स्तंभ और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया. रमन सिंह ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नए भवन की भी सौगात गांव वालों को दी. कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक कार्यक्रम स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद धरने पर बैठे: कुंवर सिंह निषाद का आरोप था कि '' कार्यक्रम में मेहमानों के लिए जो निमंत्रण कार्ड छपवाया गया उसपर मेरा नहीं नहीं था. कार्यक्रम में मुझे ही नहीं बुलाया गया. गांव में कुछ विकास के काम मैंने भी कराए हैं, मुझे भी कार्यक्रम में बुलाया जाना चाहिए था. मेरी उपेक्षा शासन और प्रशासन ने की है. मुझसे पूछा तक नहीं गया कि आप आएंगे या नहीं. हमारे विधानसभा अध्यक्ष जी यहां आए हैं, उनके सम्मान में हम यहां पहुंचे हैं. हमारी यही जगह है. कार्यक्रम के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.''
अधिकारी से हुई तू तू मैं मैं: कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद जब कार्यक्रम स्थल के बाहर धरने पर बैठे तब उनको मनाने के लिए अफसर भी मौके पर आए. अफसरों ने विधायक को काफी मनाने की कोशिश की. विधायक को कार्यक्रम में शामिल होने की गुजारिश की. पर विधायक कुंवर सिंह निषाद नहीं माने वो जिद पर अड़े रहे, धरना देते रहे. विधायक को मनाने के लिए खुद एसडीएम सुरेश साहू प्रोटोकाल को तोड़कर पहुंचे थे लेकिन विधायक जी उनके मनाने पर भी नहीं माने.
विकास के कामों में कुछ राशि हमारी भी खर्च हुई है. मुझे तो पता तक नहीं चला कि इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. अगर बुलाया गया होता तो मैं यहां जमीन पर बिल्कुल नहीं बैठता. यहां का प्रशासन एजेंट की तरह काम कर रहा है. मेरी लड़ाई जिला प्रशासन से है जिसने प्रोटोकाल का पालन नहीं किया. - कुंवर सिंह निषाद, विधायक कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में शहीदों की स्मृति में एक ही स्थान पर सभी अमर शहीदों की प्रतिमा का अनावरण होना बड़ी बात है. यह प्रदेश और देश का पहला ऐसा गांव होगा जहां 111 फीट का तिरंगा लहराया गया. तिरंगा ध्वज के स्तंभ को खास तौर से बनाया गया है जो अपने आप में अदभुत है. वीर सपूत पार्क भी लोगों को अमर शहीदों की याद दिलाएगा. - रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
'सच हुआ अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना': रमन सिंह ने कहा कि ''अटल जी का सपना सच हुआ है. छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर धान की खरीदी हो रही है. सीएम साय की मेहनत का ही नतीजा है कि आज किसानों के खाते में 49 हजार करोड़ क्रेडिट हुआ है. छत्तीसगढ़ के चावल से देश का पेट अब भरा जा सकता है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है. मोदी का सपना अब छत्तीसगढ़ में आकार ले रहा है'