भरतपुर. उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भरतपुर के तीन पहलवानों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल हासिल किए. प्रतियोगिता में अंडर 15 वर्ग में एक गोल्ड मेडल, जूनियर वर्ग के ग्रीको रोमन में एक ब्रॉन्ज और महिला वर्ग में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. विजेता पहलवानों का भरतपुर कुश्ती अकादमी की ओर से सम्मान किया गया.
हाथी पहलवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में 28 मार्च से 30 मार्च तक जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. प्रतियोगिता में भरतपुर कुश्ती अकादमी के पहलवान रक्षित सिंह चौधरी ने अंडर-15 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. जबकि जूनियर वर्ग के ग्रीको रोमन में नरेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल और 68 किलो महिला वर्ग में महिला पहलवान अनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भरतपुर का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें - राजाखेड़ा में तीज कुश्ती दंगल का आयोजन, कई राज्यों के पहलवानों ने दिखाया दमखम
सभी विजेता पहलवानों का लोहागढ़ स्टेडियम में भरतपुर कुश्ती अकादमी के हाथी पहलवान, जीतू पहलवान अजान, नरेंद्र कोच, गौतम कोच सिनसिनी, हरवीर पहलवान, चंद्रभान पहलवान और विष्णु पहलवान समेत अन्य पहलवानों ने मिठाई खिलाकर और साफा बांधकर सम्मान किया. सभी ने विजेता पहलवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
गौरतलब है कि देशभर में भरतपुर के पहलवानों का रियासतकाल से ही दबदबा रहा है. आज भी भरतपुर में पहलवानी का शौक बरकरार है. वर्तमान में भरतपुर के करीब 500 से ज्यादा लड़का- लड़की पहलवान जिले के अलग-अलग हिस्सों में और अन्य राज्यों के अखाड़े में प्रशिक्षण ले रहे हैं. भरतपुर के हाथी पहलवान, अशोक बांसरोली पहलवान जैसे कई पहलवान खेल कोटा से पुलिस विभाग व अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. कई पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं.