पलामू: जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग के संढा और चौवा चटान गांव के बीच खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार एक युवक अवधेश कुमार यादव की मौत हो गयी, जबकि एक युवक दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने बाइक सवार दोनों युवकों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
ट्रैक्टर की ट्रॉली बनी घटना का कारण
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क पर ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया पंचर हो जाने के कारण उसे वहीं किनारे खड़ा कर दिया गया था. जो घटना का कारण बनी. दोनों युवक छतरपुर थाना क्षेत्र के नासो गांव के बताये जाते हैं. वह अपने घर से हैदरनगर के सिमरसोत गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही अवधेश कुमार यादव की मौत हो गयी. जबकि दूसरा दीपक कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दीपक का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया गया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा. घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचकर डॉक्टरों से घायल की स्थिति की जानकारी ली. मृतक की जेब में पड़े आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. छतरपुर थाना के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई. मृतक और घायल युवक आपस में रिश्तेदार हैं. अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना देर शाम की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक मारी थी टक्कर
यह भी पढ़ें: रांची के तुपुदाना में बस और हाइवा में भीषण टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बुलेट की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 114-A जाम