कुचामन सिटी. कुचामन शहर के पदमपुरा जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना मिलने पर कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया.
कुचामन थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने बताया कि सांभर निवासी सुरेश कुमावत और उनकी पत्नी मंजू कुमावत कुचामन आ रहे थे. पदमपुर रोड पर उनकी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में सुरेश कुमावत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी मंजू देवी और बाइक सवार दो भाई निवासी ग्राम नालोट रघुवीर और मुकेश घायल हो गए. मंजू देवी की हालत गंभीर देखकर कुचामन चिकित्सालय के चिकित्सकों ने इलाज के लिए मंजू को जयपुर रैफर कर दिया. बाइक सवार दोनों भाइयों के भी काफी चोट आई है. इन्हें राजकीय जिला अस्पताल कुचामन में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल और स्कूटी दोनों ही तेज गति में आ रहे थे. दोनों के आमने-सामने टक्कर होने पर बहुत तेज आवाज आई. वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मृतक का शव राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अभी तक इस मामले में किसी ने भी रिपोर्ट नहीं दी है.