ETV Bharat / state

डेढ़ साल के बेटे को पिता ने सड़क पर पटक कर मार डाला, 4 साल पहले दादा की कर दी थी हत्या - Father murdered son in gorakhpur

गोरखपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता (Father murdered son) ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे को सड़क पर पटकर मार डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 11:08 PM IST

गोरखपुर: जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को सड़क पर पटक पटककर मार डाला. बेटे का दोष सिर्फ इतना था कि वह घर से सड़क की तरफ बढ़कर उस पर पड़ी गिट्टीयों के साथ खेल रहा था. इतने में उसके पिता ने उसे देखा और आकर पटक दिया. पिता कई बार बच्चे को सड़क पर लगातार पटकता रहा. जिसकी वजह से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. आरोपी व्यक्ति इसके पहले भी अपने पिता की जान ले चुका है. आरोपी इस मामले में जेल भी जा चुका है. इस बार तो उसने हद ही कर दी. आरोपी ने अपने मासूम बेटे की ही जान ले ली.

घटना कैंपियरगंज थाना क्षेत्र मोहनाग गांव की है. जिस वक्त निर्दई पिता बच्चे पर अपना क्रूर कहर बरपा रहा था, आसपास की महिलाएं बच्चे को बचाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. इसके बाद गांव के लोगों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति इलेक्शन निषाद को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसके चेहरे पर अफसोस की कोई झलक नहीं थी, ना ही कोई गम था. वह पुलिस के साथ हंसता मुस्कुराता हुआ जाता दिखाई दिया.

इसे भी पढ़े-मां-बेटे की सिर में गोली मार कर हत्या, नर्सरी में खून से लथपथ में मिला शव

घटना की सूचना के बाद कपियरगंज सीओ विजय आनंद शाही मौके पर पहुंचे और लोगों से इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन, हत्या उसने क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. आरोपी ने 4 साल पहले अपने पिता गुरुदेव निषाद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर चुका है, ऐसा गांव वालों ने बताया है. सीओ विजय आनंद शाही ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है. वह अक्सर लोगों से विवाद करता रहता है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-बेइज्जती का बदला लेने के लिए की दोस्त के मासूम बेटे की हत्या, एनिमल फिल्म देखकर आया आइडिया

गोरखपुर: जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को सड़क पर पटक पटककर मार डाला. बेटे का दोष सिर्फ इतना था कि वह घर से सड़क की तरफ बढ़कर उस पर पड़ी गिट्टीयों के साथ खेल रहा था. इतने में उसके पिता ने उसे देखा और आकर पटक दिया. पिता कई बार बच्चे को सड़क पर लगातार पटकता रहा. जिसकी वजह से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. आरोपी व्यक्ति इसके पहले भी अपने पिता की जान ले चुका है. आरोपी इस मामले में जेल भी जा चुका है. इस बार तो उसने हद ही कर दी. आरोपी ने अपने मासूम बेटे की ही जान ले ली.

घटना कैंपियरगंज थाना क्षेत्र मोहनाग गांव की है. जिस वक्त निर्दई पिता बच्चे पर अपना क्रूर कहर बरपा रहा था, आसपास की महिलाएं बच्चे को बचाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. इसके बाद गांव के लोगों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति इलेक्शन निषाद को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसके चेहरे पर अफसोस की कोई झलक नहीं थी, ना ही कोई गम था. वह पुलिस के साथ हंसता मुस्कुराता हुआ जाता दिखाई दिया.

इसे भी पढ़े-मां-बेटे की सिर में गोली मार कर हत्या, नर्सरी में खून से लथपथ में मिला शव

घटना की सूचना के बाद कपियरगंज सीओ विजय आनंद शाही मौके पर पहुंचे और लोगों से इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन, हत्या उसने क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. आरोपी ने 4 साल पहले अपने पिता गुरुदेव निषाद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर चुका है, ऐसा गांव वालों ने बताया है. सीओ विजय आनंद शाही ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है. वह अक्सर लोगों से विवाद करता रहता है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-बेइज्जती का बदला लेने के लिए की दोस्त के मासूम बेटे की हत्या, एनिमल फिल्म देखकर आया आइडिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.