भीलवाड़ा : मेनाल वॉटरफॉल में बुधवार को फिर एक हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की जान बाल-बाल बची. नहाते समय चार युवक झरने में बहते-बहते बचे. वहां मौजूद लोगों ने चारों युवकों को मौत के मुंह से बचा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. अभी दो दिन पहले ही इसी झरने में एक युवक 150 फीट नीचे गिर गया था, जिसका शव आज सुबह मिला.
भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेनाल जलप्रपात बारिश के कारण पूरी रफ्तार से बह रहा है. बड़ी संख्या में पर्यटक जलप्रपात को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. जलप्रपात की ऊंचाई वाले हिस्से पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक स्नान का लुत्फ लेते हैं. आज भी 4 युवक मेनाल जलप्रपात में नहाते समय पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए. इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बचाया.
इसे भी पढ़ें- मेनाल वॉटरफॉल पर हादसे का वीडियो, नहाते समय 150 फीट नीचे गिरा युवक, तलाश जारी - young man fell into waterfall
झरने में गिरने से एक युवक की मौत : सोमवार को भी जलप्रपात के ऊपरी हिस्से में नहाते समय एक युवक का पैर फिसलने से 150 फीट नीचे खाई में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी, काफी तलाश के बाद आज उसका शव मिला. ठीक उसी तरह आज भी चार युवक नहाते समय पानी के वेग में बहने लगे. गनीमत रही कि समय रहते मौके पर मौजूद लोगों चारों को तेजधार पानी से बचा लिया.