रांची: विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को रांची के नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय स्थित आईपीएच सभागार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह ने 20 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के ब्लड बैंकों में ब्लड कंपोनेंट मशीन लगाई गई है, ताकि रोगियों को उनके जरूरत के अनुसार ब्लड का कंपोनेंट उपलब्ध कराया जा सके. बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में मरीजों को जरूरत के अनुसार ब्लड के कंपोनेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
राज्य की कुल जनसंख्या का एक प्रतिशत रक्त संग्रह पर मंत्री ने दिया जोर
विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मार्च 2023 में निकली वेकैंसी के आलोक में नवनियुक्त 20 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी के अनुसार मरीजों को खून के कंपोनेंट की जरूरत होती है. हमें हर हाल में राज्य की कुल जनसंख्या का एक प्रतिशत रक्त संग्रह कर के रखना है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना संक्रमण काल को याद करते हुए कहा कि राज्य ने उस वक्त खून की आवश्यकता और महत्व को दुनिया ने समझा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर हम ज्यादा से ज्यादा ब्लड कंपोनेंट्स बना पाते हैं तो हम 120 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक यूनिट ब्लड से तीन-चार लोगों की बचाई जा सकती है जिंदगीः बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत होती है, बर्न केस में प्लाज्मा और अन्य बीमारी में आरबीसी,डब्ल्यूआरसी, सीरम समेत अन्य कंपोनेंट की जरूरत होती है. ऐसे में एक यूनिट ब्लड से तीन चार लोगों की हम जान बचा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने 40 से 50 बार रक्तदान किया है. कार्यक्रम के दौरान रक्तदाता समूहों के साथ ही झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट निदेशक पवन कुमार, एनएचएम के मिशन डॉयरेक्टर आलोक त्रिवेदी, डीआईसी हेल्थ डॉ चंद्र किशोर शाही सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों को अधिक से अधिक सुविधा देने का दिया भरोसा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने नवनियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद कहा कि विभाग आपको मनचाही पोस्टिंग दे रही है और आपको यह सुनिश्चित करना है कि कैसे आम जनता और जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिले. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि हेल्थ सब सेंटर, पीएचसी-सीएससी को ज्यादा सशक्त बनाया जाएगा.
इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की हुई नियुक्ति
- डॉ ज्योति कुमारी, सर्जन
- डॉ विकास भेंगरा, सर्जन
- डॉ अनुभव जैन, ऑर्थोपेडिक
- डॉ सन्नी प्रिया टोपनो, गाइनकोलॉजिस्ट
इन डॉक्टरों की भी हुई नियुक्ति
डॉ रजनीश कौर, डॉ प्रियांशा रानी, डॉ केशव बंसल, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ मिताली दास, डॉ पीयूष आनंद, डॉ प्रशंसा गोयल, डॉ चंचला कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ सचिन कुमार, डॉ बेनजीर मिर्जा, डॉ प्रशांत कुमार राणा, डॉ अभिषेक समीर तिग्गा, डॉ उमेश कुमार रवि, डॉ रवि शेखर आजाद और डॉ संतोष कुमार सिंह.