जयपुर : प्रतिवर्ष 27 सितंबर को देश भर में वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेश भर के सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों का राजस्थानी ठाट बाट के साथ स्वागत किया गया. राजधानी जयपुर के सभी स्मारकों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. लोक कलाकारों के साथ देसी-विदेशी सैलानी भी झूमते नजर आए.
पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र के मुताबिक प्रदेशभर के सभी स्मारकों पर देसी-विदेशी सैलानियों का तिलक लगाकर और माला पहनकर स्वागत किया गया. राजस्थानी ठाठ बाट के साथ स्वागत से सैलानी काफी उत्साहित नजर आए. राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर पर कच्ची घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन, कालबेलिया नृत्य, रावण हत्था वादन समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कलाकारों के साथ देसी-विदेशी सैलानियों ने भी कच्ची घोड़ी नृत्य करके आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : झीलों की नगरी में दिवाली मनाने के लिए अभी से 50% से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक - World Tourism Day 2024
बच्चों को टॉफियां वितरित की गई : आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल आमेर में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक रूप से तिलक, माला और पुष्प भेंट कर स्वागत किया जा रहा है. इस अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आमेर महल स्थित केसर क्यारी और शीश महल के सामने के फव्वारों को चलाया गया है. फव्वारों को चलता हुआ देखकर आमेर महल आने वाले पर्यटक रोमांचित हो गए. पर्यटकों के साथ आने वाले बच्चों को टॉफियां वितरित की गई. पर्यटकों ने शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्ची घोड़ी नृत्य जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस अवसर पर आमेर महल में पर्यटन एवं पर्यटक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आमेर महल में पर्यटन में नवाचार और नवीन संभावनाओं को तलाशना रहा. पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करने के संबंधित उपाय पर चर्चा की गई. संगोष्ठी में गाइड यूनियन के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इसके साथ ही विश्व पर्यटन दिवस से आमेर महल में आने वाले पर्यटकों को तंबाकू, जर्दा, पान और धूम्रपान से संबंधित सामग्री अंदर जाने पर रोक लगाई गई है.
झालावाड़ में मनाया पर्यटन दिवस : जिले की पर्यटन विकास समिति द्वारा शुक्रवार को विश्व धरोहर गागरोन दुर्ग स्थित जलबुर्ज पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विकास समिति के सदस्यों ने एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया, जिसमें झालावाड़ जिले के पर्यटक स्थलों के विकास व पर्यटकों होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई. समिति संयोजक ओम पाठक ने कहा कि झालावाड़ जिले में विश्व पर्यटन के फलक पर जलदुर्ग गागरोन हैं. वहीं, कॉलवी की गुफाएं, सूर्य मंदिर, जैसे कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं.