श्रीगंगानगर: भजनलाल शर्मा सरकार की पहली वर्षगांठ पर जिले में कई कार्यक्रम हुए. इसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि भाजपा शासन में लोगों को काफी राहत मिली है. श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में बंद पड़े पेट्रोल पंप वापस शुरू हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक साल पहले तक यहां पेट्रोल-डीजल के दाम काफी अधिक थे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग सात रुपए प्रति लीटर की कमी की, जिससे लोगों को राहत मिली. पंजाब से पेट्रोल की तस्करी भी कम हुई. इसके बाद हालत इतने सुधरे कि श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के पेट्रोल पंपों पर बिक्री बढ़ गई और बंद पड़े पंप वापस शुरू हो गए हैं.
पढ़ें: अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, 74 लाख किसानों को मिलेगी सौगात
प्रदर्शनी का किया अवलोकन: इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी सुमित गोदारा, श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव राजेश यादव, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने सूचना केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद अतिथियों ने जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' का विमोचन भी किया. मंत्री गोदारा ने राज्य सरकार की ओर से एक वर्ष के दौरान किए गए विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं, जिनका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला है.