सरगुजा: अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में हजारों लोग उपस्थित रहे. इस दौरान सभी राम की धुन में मगन नजर आए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शाम 7 बजे 1 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर जय श्री राम लिखा गया. भगवान राम का नाम दीपों की श्रंखला से ही लिखा गया है. इस दौरान पूरा प्रांगण जय श्री राम के उद्घोष से गूंज गया.
एक दिन पहले दी गई थी महिलाओं को ट्रेनिंग: दरअसल, जिले के गांधी स्टेडियम में इंजीनियरों की मदद से 'जय श्री राम' का ढांचा तैयार किया गया था. इसमें स्टाउट एंड गाइड के बच्चों ने दीये रखने का काम किया. दीप प्रज्जवलित करने के लिए सिर्फ 1 हजार महिलाओं को ही इसके अंदर एंट्री दी गई. इस दौरान स्टेडियम में हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे.बताया जा रहा है कि इन 1 हजार महिलाओं को एक दिन पहले ट्रेनिंग दी गई थी. सभी को एंट्री पास भी जारी किया गया था. आज शाम 7 बजे सभी 1 हजार महिलाएं यहां उपस्थित हुईं और एक लाख दीप एक साथ प्रज्जवलित किए गए. प्रत्येक महिला को 100 दीप जलाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके अलावा यहां मानस पाठ, श्रीराम की महाआरती और इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.
बता दें कि सालों इंतजार के बाद सोमवार को अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं. अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशवासियों में खासा उत्साह है. सभी राम की धुन में मस्त हैं. रामोत्सव के मौके पर हर घर दीया का आयोजन किया गया है. हर किसी ने आज अपने-अपने घर में दीप प्रज्जवलित कर इस दिन को ऐतिहासिक बना दिया है.