नई दिल्लीः शिक्षक दिवस पर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दिल्ली सरकार ने 118 शिक्षकों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इनमें दिल्ली सरकार के स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, एमसीडी स्कूलों और एनडीएमसी स्कूलों के शिक्षक शामिल रहे.
आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री @AtishiAAP जी ने Delhi State Teachers Award Program में शिक्षकों को सम्मानित किया🙏@ArvindKejriwal सरकार भारत निर्माण के लिए शिक्षकों को उचित सम्मान देती और उनके योगदान को लगातार सराहती आई है।#TeachersDay pic.twitter.com/2lQERNlHF6
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2024
जानकारी के अनुसार, स्पोर्ट्स टीचर, गेस्ट टीचर, लाइब्रेरियन, स्पेशल एजुकेटर, म्यूजिक व आर्ट टीचर, लाइब्रेरियन, मेन्टॉर टीचर, स्पोर्ट्स टीचर और वोकेशनल टीचर को भी सम्मानित किया गया. शिक्षा में अच्छा काम करने वाले टीचर्स को दो विशेष पुरस्कार भी दिए गए. यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने कला, साहित्य, खेल के क्षेत्र में रचनात्मक प्रदर्शन करने के लिए अपने विद्यार्थियों को काबिल बनाया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री आतिशी रहीं.
Teachers का एक दिन सम्मान काफ़ी नहीं है, टीचर्स का तो 365 दिन सम्मान होना चाहिए।
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2024
मेरे माता-पिता ख़ुद दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे, मैंने भी एक साल बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया है।
टीचर्स सिर्फ़ विषय नहीं पढ़ाते बल्कि Students को जीने का तरीक़ा भी सिखाते हैं।@AtishiAAP… pic.twitter.com/lWWkqIQ1eZ
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. शिक्षक ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं, जो देश को भी तरक्की की दिशा में ले जाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी सिविल इंजीनियर से गलती होती है तो किसी सड़क या बिल्डिंग के निर्माण में कमी आ सकती है, किसी अधिकारी से गलती होती है तो किसी विभागीय काम में कमी आ सकती है. लेकिन, अगर शिक्षक ने बच्चों को शिक्षा देने में गलती कर दी तो देश के विकास में कमी आ सकती है. इसलिए शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है.
आज हमारे स्कूलों में Special Needs वाले काफी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इन बच्चों का बेहद खास तरीके से ध्यान रखने वाले दो Teachers को आज हमने सम्मानित किया है।
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2024
इन शिक्षकों से सभी अध्यापकों को सीख लेनी चाहिए कि हमारे लिए प्रत्येक छात्र महत्वपूर्ण है और सभी का अच्छे तरीके से ख्याल… pic.twitter.com/StUO9GNVYB
आतिशी ने आगे कहा कि कुछ बच्चे स्पेशल नीड वाले होते हैं, जिन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे में उन बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. शिक्षक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों की कमजोरी को पकड़े और उसे दूर करके अन्य बच्चों के समकक्ष लाकर उसके विकास में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि मां भी शिक्षक के समान होती है. वह बच्चे की पहली शिक्षक भी होती है.
केजरीवाल सरकार देश की एकमात्र सरकार है जिसने विधायकों, मंत्रियों को नहीं बल्कि अपने Teachers और Principals को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा।@AtishiAAP #TeachersDay pic.twitter.com/kOwrc7KoYk
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2024
कार्यक्रम के दौरान आतिशी ने शिक्षकों को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिए. इस दौरान शिक्षा निदेशक आरएन शर्मा, शिक्षा निदेशक अवार्ड्स एवं क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक विकास कालिया, शिक्षा सचिव डॉ. अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में सम्मान पाने वाले शिक्षकों के परिजन, बच्चे और स्कूलों के बच्चे भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों गुजराती लोक नृत्य और मराठी लोकनृत्य से हुई.
ये भी पढ़ें: