आगरा : शिवरात्रि पर हिंदू संगठन ने महताब बाग में ताजमहल को देख जल चढ़ाया. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ कर आरती उतारी. यह पूरी घटना संरक्षित क्षेत्र में हुई है. जब मामले ने तूल पकड़ा तो ASI ने जांच कराने की बात कही है.
अखिल भारत हिन्दू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पंकज बाबा ने महताब बाग से ताजमहल को देखते हुए जल चढ़ाया. इसके बाद संगठन के साथियों संग शिव चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं, डमरू बजाकर ताजमहल के सामने तांडव मुद्राएं कीं. महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि जिसे लोग ताजमहल कहते हैं, वह हमारा तेजोमहालय मंदिर है. इसमें हमारे आराध्य शिव विराजमान हैं. कहा कि पंकज बाबा को स्वप्न आया था कि तेजोमहालय में शिव भगवान का जलाभिषेक करना है. जिसके बाद पंकज वृंदावन से आगरा आए. उन्होंने स्वप्न के बारे में बताया. तब तय हुआ कि महाशिवरात्रि पर धार्मिक गतिविधियां की जाएंगी. महताब बाग में तैनात सुरक्षाकर्मी जब तक हिंदूवादियों को रोकने के लिए पहुचे, तब तक वे जा चुके थे.
उर्स पर जताई थी आपत्ति
ताजमहल में हर साल मुगल बादशाह शाहजहां का उर्स मनाया जाता है, लेकिन अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उर्स पर आपत्ति जताई थी. जिसे लेकर आगरा न्यायालय में एक परिवाद भी दर्ज कराया गया था. जो लंबित हैं. अखिल भारत हिन्दू महासभा समय-समय पर इसे मुद्दा बनाती रही है. अब शिवरात्रि के दिन ताजमहल की आरती कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी.