लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू गौरव दिवस मनाया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच लंबे समय से चल रही रार समाप्त होती हुई नजर आई.
कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने लंबी तकरार के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. साथ ही प्रखर हिंदुत्व का समर्थन किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिस तरह से कल्याण सिंह के समय में उत्तर प्रदेश में सुशासन था, वैसा ही कुछ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय में भी है.
इसके पहले केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर के एक कार्यक्रम में मंच से योगी को देश का सबसे बेहतर और प्रभावशाली मुख्यमंत्री बता चुके हैं. मगर लखनऊ के इतने बड़े कार्यक्रम में उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके पुराने सारे विवादों को समाप्त करने का एक तरह से एलान कर दिया है.
हिंदू गौरव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत कल्याण सिंह को संघर्ष की मूर्ति बताया. उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व के शलाका पुरुष थे. जिनकी वजह से हम राम जन्मभूमि पर आज भव्य मंदिर देख रहे हैं.
कोई भी अचानक से 'बाबू जी' नहीं बन जाता है। इसके लिए त्याग और बलिदान का मार्ग चुनना पड़ता है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath #BJP4UP pic.twitter.com/llWRuLzfYX
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 21, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि कल्याण सिंह ने शून्य से शिखर तक की यात्रा की थी. वो विधायक भी थे, सांसद भी थे. कांग्रेस के आपातकाल आंदोलन में जेल भी गए. रामजन्मभूमि आंदोलन के बाद जो प्रचंड बहुमत सरकार आई उसके मुख्यमंत्री भी रहे.
हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. कल्याण सिंह कोई व्यक्ति अचानक नहीं बनता है. उसके लिए त्याग बलिदान संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कार्य किया और रामजन्मभूमि आंदोलन को जारी रखा.
अयोध्या रामजन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण के समय पूरे सनातनियों में एक उत्साह देखने को मिला था. बाबू कल्याण सिंह ने कहा था सरकार जाना हो तो जाए, मैं रामभक्तों पर लाठी नहीं चलाऊंगा. उन्होंने समाज का विभाजन करने वाली ताकतों से दूरी बनाए रखी. राजनीति उनके लिए स्वार्थों की पूर्ति करने का माध्यम कभी नहीं बना. मूल्यों आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया.
सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय के प्रतीक, हम सभी के मार्गदर्शक, हिंदू हृदय सम्राट, 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित द्वितीय हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम में... https://t.co/yzmgV7yT3Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 21, 2024
हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में कल्याण सिंह के पुत्र पूर्व सांसद राजबीर सिंह राजू भैया, पौत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी आए, जिनका सभी ने स्वागत किया. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बदले सुर, बोले- योगी जैसा कोई नहीं, सभी मुख्यमंत्रियों में श्रेष्ठ