रायपुर: हरेली पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी की भी सवारी की. पूरे कार्यक्रम का आयोजन भूपेश बघेल के सिविल लाइन आवास पर हुआ. बघेल के आवास पर हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए. सीएम ने गेड़ी चढ़ने के बाद लट्टू भी नचाया. धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होने आए लोगों को सीएम ने त्योहार की बधाई भी दी. आयोजन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
भूपेश बघेल के आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार: साल 2018 में जब कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई तब से हरेली तिहार को बड़े पैमाने पर मनाने की शुरुआत हुई. खुद सीएम रहते हुए भूपेश बघेल इस आयोजन को कराते रहे. सीएम आवास पर बड़ी संख्या में लोग जुटते और हरेली त्योहार को मनाते. भूपेश बघेल ने ही गेड़ी चढ़ने की शुरुआत बतौर सीएम रहते हुए की. हर साल भूपेश बघेल की तस्वीर गेड़ी चढ़ते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही हैं.
सीएम आवास पर विष्णु देव साय ने मनाया हरेली का त्योहार: बघेल जब सीएम रहे तब सीएम आवास पर हरेली त्योहार का आयोजन होता रहा. अब जब वो सीएम नहीं है तब उनके सिविल लाइन आवास पर हरेली का पर्व मनाया गया. मुख्यमंत्री आवास पर इस बार सीएम विष्णु देव साय ने धूमधाम के साथ हरेली का त्योहार मनाया. सीएम ने किसानों को इस मौके पर कई सौगात भी दी है.