ETV Bharat / state

लखनऊ के चिनहट में गणेश पूजा में पथराव, कलश खंडित; पूजा बंद न करने पर जान से मारने की धमकी, PAC तैनात - Ganeshotsav 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 11:50 AM IST

मामला चिनहट की गंगा विहार कॉलोनी का है. कॉलोनी निवासी ने बताया कि 7 सितंबर को गणेश मूर्ति के साथ ही घर पर कलश स्थापित किया गया था. इसके दूसरे ही दिन 20 से 25 की असामाजिक तत्व आरती के समय आ गए. आरती के समय आकर पूजा में व्यवधान डालना शुरू कर दिया. ये लोग इस्लामिक झंडा लेकर और मजहबी नारे लगाते हुए आए.

Etv Bharat
लखनऊ में गणेश पूजा में विघन के बाद मौके पर पड़ताल करती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात गणेश पूजा में आरती के समय कुछ अराजकतत्व घर में घुस गए और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में स्थापित कलश खंडित हो गया. इसके साथ ही उपद्रवियों ने पूजा बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही क्षेत्र में PAC जवानों को तैनात कर दिया है.

घटना के बारे में बताते पीड़ित युवक और डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला चिनहट की गंगा विहार कॉलोनी का है. कॉलोनी निवासी किरण चौरसिया ने बताया कि 7 सितंबर को गणेश मूर्ति के साथ ही घर पर कलश स्थापित किया गया था. इसके दूसरे ही दिन 20 से 25 की असामाजिक तत्व आरती के समय आ गए. इनमें वयस्क तथा बच्चे भी थे. आरती के समय आकर पूजा में व्यवधान डालना शुरू कर दिया. ये लोग एक खास धर्म का झंडा लेकर और मजहबी नारे लगाते हुए आरती में आए. सभी लोगों को धमकी देते हुए चले जाते थे.

मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे जब हम लोग गणेश जी की आरती कर रहे थे, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में असामाजिक तत्व आए और प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया परंतु उनके द्वारा फेंकी गई ईंट से स्थापित कलश टूट गया. कलश खंडित करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस प्रकार का धार्मिक आयोजन दोबारा किया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

घटना की सूचना हिंदू संगठनों को मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन एकत्रित होकर चिनहट थाने पहुंचे. किरण चौरसिया ने घटना से संबंधित तहरीर थाना प्रभारी चिनहट को दी. मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी तैनात की गई है.

सामाजिक तत्वों द्वारा पूजा भंग करने की सूचना फैलते ही आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है, जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को गंगा विहार कॉलोनी में तैनात किया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस तथा आलाधिकारी भी पहुंचे.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि किरण चौरसिया द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा तथा कलश को आसामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया है. सूचना पाते ही मौके पर उच्च अधिकारीगण मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल की जा रही. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आसामाजिक तत्वों की पहचान की जाएगी. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का गवाह है यूपी का यह गणेश मंदिर, ब्रिटिश हुकूमत से छिपाकर कराया गया था निर्माण, पूरी होती है हर मुराद

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात गणेश पूजा में आरती के समय कुछ अराजकतत्व घर में घुस गए और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में स्थापित कलश खंडित हो गया. इसके साथ ही उपद्रवियों ने पूजा बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही क्षेत्र में PAC जवानों को तैनात कर दिया है.

घटना के बारे में बताते पीड़ित युवक और डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला चिनहट की गंगा विहार कॉलोनी का है. कॉलोनी निवासी किरण चौरसिया ने बताया कि 7 सितंबर को गणेश मूर्ति के साथ ही घर पर कलश स्थापित किया गया था. इसके दूसरे ही दिन 20 से 25 की असामाजिक तत्व आरती के समय आ गए. इनमें वयस्क तथा बच्चे भी थे. आरती के समय आकर पूजा में व्यवधान डालना शुरू कर दिया. ये लोग एक खास धर्म का झंडा लेकर और मजहबी नारे लगाते हुए आरती में आए. सभी लोगों को धमकी देते हुए चले जाते थे.

मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे जब हम लोग गणेश जी की आरती कर रहे थे, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में असामाजिक तत्व आए और प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया परंतु उनके द्वारा फेंकी गई ईंट से स्थापित कलश टूट गया. कलश खंडित करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस प्रकार का धार्मिक आयोजन दोबारा किया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

घटना की सूचना हिंदू संगठनों को मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन एकत्रित होकर चिनहट थाने पहुंचे. किरण चौरसिया ने घटना से संबंधित तहरीर थाना प्रभारी चिनहट को दी. मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी तैनात की गई है.

सामाजिक तत्वों द्वारा पूजा भंग करने की सूचना फैलते ही आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है, जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को गंगा विहार कॉलोनी में तैनात किया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस तथा आलाधिकारी भी पहुंचे.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि किरण चौरसिया द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा तथा कलश को आसामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया है. सूचना पाते ही मौके पर उच्च अधिकारीगण मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल की जा रही. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आसामाजिक तत्वों की पहचान की जाएगी. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का गवाह है यूपी का यह गणेश मंदिर, ब्रिटिश हुकूमत से छिपाकर कराया गया था निर्माण, पूरी होती है हर मुराद

Last Updated : Sep 11, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.