रायपुर: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. सावन के आखिरी सोमवार पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने गए. मध्य प्रदेश के उज्जैन रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. सीएम साय ने बताया कि उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद दोपहर तक छत्तीसगढ़ लौटेंगे और बहनों के साथ राखी का पर्व मनाएंगे.
छत्तीसगढ़ सीएम साय की भूपेश बघेल को सलाह: सीएम साय ने बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल के दिए बयान पर पलटवार किया. विष्णुदेव साय ने कहा- वो तो कहेंगे ही. उन्हें यदि लग रहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है तो आगे भी उनके लिए दरवाजे खुले हैं."
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का गंभीर आरोप: शनिवार को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद रविवार को कांग्रेस ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉनफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- " 10 जून को बलौदाबाजार हिंसा में 67 दिन बाद देवेंद्र यादव को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. जांच अधिकारी ने जितना पढ़ा है वो सारी धाराएं लगा दी. किसी की हत्या नहीं हुई, नहीं तो धारा 302 भी लगा दी जाती. जिन्होंने सामाजिक सोहाद्रता बिगाड़ी, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. हिंसा के मामले में देवेंद्र यादव का एक सबूत तो पुलिस को दिखाना चाहिए था. बिना सबूतों के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया."
भूपेश बघेल की पुलिस प्रशासन को चेतावनी: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस प्रशासन को भी सलाह दी. उन्होंने कहा- "सरकार आती-जाती रहती है लेकिन कोई ऐसा काम मत करो, जिससे नजरें मिलाने में आपको दिक्कत हो."