नई दिल्ली : दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की निगाहें अब हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर टिकी हैं. आप पार्टी ने हरियाण विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी तीखा निशाना साधा है. बीजेपी चीफ सचदेवा ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी और दिल्ली का भला होगा.
वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब दिल्ली की जनता आप के बहकावे में नहीं आने वाली है. वह इनकी ठगी, लूट और भ्रष्टाचार के बारे में भलीभांति जान चुकी है. अब वह दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार है. दिल्ली की जनता अब आप पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुकी है.
वीरेंद्र सचदेवा ने आप पार्टी के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद वह गहरे सदमे में है और अभी पार्टी उस सदमें बाहर नहीं निकली है. इसलिए वह बहकी बहकी बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और दिल्ली में बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में जब मुख्यमंत्री बनेगा तो यहां डबल इंजन की सरकार लोगों की भलाई के लिए काम करेगी और सही मायने में दिल्ली की सेवा का काम हो सकेगा.
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के सातों बीजेपी सांसदों पर जीत के 50 दिन बाद भी क्षेत्र में नजर नहीं आने के आरोप लगाए हैं. खासतौर पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज और चांदनी चौक सीट से बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल पर इलाके में नहीं जाने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप नेता दुर्गेश पाठक गलतफहमी में हैं. दरअसल, उनका नाम खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में ले लिया है. इस वजह से वह काफी परेशान हैं. उन्होंने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और सांसद प्रवीण खंडेलवाल को लेकर कहा कि वह लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं और लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. वहीं सातों सांसद जन सेवा में लगातार जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : आतिशी के दावे को भाजपा ने बताया झूठा, केंद्र से दिल्ली सरकार को मिलने वाले बजट का जारी किया डेटा
अनर्गल आरोप लगा रहे आम आदमी पार्टी के नेता
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि जब दिल्ली बारिश के बाद राजधानी जलमग्न हो गई तो उनके नेता गायब हो गए तब दिल्ली के सातों सांसदों ने सड़क पर खड़े होकर लोगों की समस्या का समाधान करवाया. उन्होंने कहा कि नालों की साफ सफाई करने के नाम पर लूट मचाने वाली आम आदमी पार्टी के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जबकि सभी सांसद सड़क पर उतरकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री आतिशी ने विकास के लिए मांगे 10 हजार करोड़, कहा- दिल्लीवाले 2 लाख करोड़ इनकम टैक्स देते हैं, केंद्र सरकार कर रही अन्याय -