नवगछियाः बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में कथित रूप से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बुजुर्ग महिला के पोता ने बताया कि उसकी दादी शाम में साढ़े चार बजे के करीब शौचलय के लिए मैदान की तरफ गई थी. वहां पहले से बैठे छैला मंडल नामक व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपी कोः पीड़ित पक्ष का कहना था कि जब उसकी दादी ने विरोध किया और शोर मचाने लगी तो कुछ ग्रामीणों ने आवाज सुनी. वे खेत की ओर दौड़े. लोगों को आते देख आरोपी भागने लगा. लेकिन, ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया. उसे गांव लाया गया. इसके बाद मामले पर लीपापोती का प्रयास शुरू हुआ. पूर्व मुखिया ने पंचायत कराने का प्रयास किया. उन्होंने पीड़ित पक्ष के सामने 25 हजार रुपया लेकर मामले को यहीं खत्म करने का प्रस्ताव रखा. पीड़ित पक्ष ने इंकार दिया.
"मेरी इज्जत के साथ इस तरह से खिलवाड़ की गयी, हम लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम थाना में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की दुस्साहस ना कर पाए."-पीड़िता का पोता
विधायक के हस्तक्षेप के बाद FIR: पीड़ित पक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही थी. 112 नंबर और थाना प्रभारी द्वारा टालमटोल किया जा रहा था. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने स्थानीय विधायक गोपाल मंडल को इसकी सूचना दी. विधायक ने अनुमंडल स्तर के अधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी. जिसके बाद से स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है.
"इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी मिली है. थाने में आवेदन दिया गया है. जांच के बाद आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जायेगा. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."- ओमप्रकाश, नवगछिया एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः Bihar News : 'रेप के बाद हत्या.. शव को फंदे से लटकाया', बेगूसराय में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी