ETV Bharat / state

पूर्णिया में आसमानी आफत ने ली बुजुर्ग महिला की जान, आंगन में अनाज समेट रही थी महिला - lightning in Purnea - LIGHTNING IN PURNEA

lightning in Purnea: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों की जान पर आफत बन आई. मौसम विभाग द्वारा चेतावनी देने के बावजूद सावधानी नहीं बरतने की वजह से पूर्णिया में बुजुर्ग महिला वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे उसकी जान चली गई.

पूर्णिया में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत
पूर्णिया में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 2:33 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में वज्रपात की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामला जानकी नगर थाना क्षेत्र के सहरिया गांव का है. मृतका की पहचान 70 वर्षीय जानकी देवी के रूप में हुई है. महिला पीछे दो दिन से होरही लगातार बारिश की वजह से अनाज को घर के आंगन से बटोर कर घर में रख रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई.

वज्रपात से बुजुर्ग की मौत: घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन ने बताया कि इलाके में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जानकी देवी घर में आंगन में रखे अनाज को रख रही थी. इस समय आकाशीय बिजली गिरी और आंगन में ही उनकी मौत हो गई. घर वाले जानकी देवी को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया. इसके बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी. बारिश होने के दौरान ही ये अनाज समेट रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आ गई. मौके पर उनकी मौत हो गई."- सीताराम मेहता, मृतका के परिजन

"वज्रपात से महिला की मौत होने की सूचना मिली, जिसके बाद हमलोग तुरंत ही पहुंचे और शव को कब्जे में लिया."- बनवारी पासवान, सिपाही

सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस गांव पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से इलाके में गम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-

बगहा में अचानक बदला मौसम, सुबह से तेज गरज के साथ बारिश और वज्रपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में वज्रपात की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामला जानकी नगर थाना क्षेत्र के सहरिया गांव का है. मृतका की पहचान 70 वर्षीय जानकी देवी के रूप में हुई है. महिला पीछे दो दिन से होरही लगातार बारिश की वजह से अनाज को घर के आंगन से बटोर कर घर में रख रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई.

वज्रपात से बुजुर्ग की मौत: घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन ने बताया कि इलाके में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जानकी देवी घर में आंगन में रखे अनाज को रख रही थी. इस समय आकाशीय बिजली गिरी और आंगन में ही उनकी मौत हो गई. घर वाले जानकी देवी को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया. इसके बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी. बारिश होने के दौरान ही ये अनाज समेट रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आ गई. मौके पर उनकी मौत हो गई."- सीताराम मेहता, मृतका के परिजन

"वज्रपात से महिला की मौत होने की सूचना मिली, जिसके बाद हमलोग तुरंत ही पहुंचे और शव को कब्जे में लिया."- बनवारी पासवान, सिपाही

सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस गांव पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से इलाके में गम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-

बगहा में अचानक बदला मौसम, सुबह से तेज गरज के साथ बारिश और वज्रपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.