ETV Bharat / state

खेत में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मोटर बंद करते समय हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 2:23 PM IST

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया इलाके में खेत पर करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

Old man dies due to electric shock
करंट के चपेट में आने से वृद्ध की मौत

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में खेत पर करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन उपचार के दौरान उसकी सांसे थम गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में पुरोहितों का सान्वता निवासी रमेश चंद्र पुरोहित की ओर से रिपोर्ट दी गई है.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेम गिरी के अनुसार रमेश चंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 68 वर्षीय चंद्र प्रकाश पुत्र रघुनंदन पुरोहित ने शनिवार शाम अपने खेत पर गया था. सिजारी सत्यनारायण फसल की पिलाई कर रहा था. इस दरमियान कुएं की मोटर बंद करने के दौरान करंट के झटके से वो दूर जा गिरा. उसकी एक अंगुली और हथेली करंट से झुलस गई थी. यह देखकर सिजारी सत्यनारायण घबरा गया और उसने तत्काल फोन कर परिजनों को सूचना दी. परिजन चंद्र प्रकाश को मूर्छित हालत में जिला चिकित्सालय लेकर आए. यहां उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को मुर्दा घर में रखवा दिया.

इसे भी पढ़ें : फसल की सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत

सूचना पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेम गिरी अस्पताल पहुंचे. भाई रमेश चंद्र की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से पता चला है कि चंद्र प्रकाश के पिता रघुनंदन पुरोहित को जब इस बात का पता चला तो वे बेसुध हो गए. वृद्ध पिता की मौजूदगी में पुत्र की अर्थी निकलते देख कई लोगों की आंखें छलछला गई.

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में खेत पर करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन उपचार के दौरान उसकी सांसे थम गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में पुरोहितों का सान्वता निवासी रमेश चंद्र पुरोहित की ओर से रिपोर्ट दी गई है.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेम गिरी के अनुसार रमेश चंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 68 वर्षीय चंद्र प्रकाश पुत्र रघुनंदन पुरोहित ने शनिवार शाम अपने खेत पर गया था. सिजारी सत्यनारायण फसल की पिलाई कर रहा था. इस दरमियान कुएं की मोटर बंद करने के दौरान करंट के झटके से वो दूर जा गिरा. उसकी एक अंगुली और हथेली करंट से झुलस गई थी. यह देखकर सिजारी सत्यनारायण घबरा गया और उसने तत्काल फोन कर परिजनों को सूचना दी. परिजन चंद्र प्रकाश को मूर्छित हालत में जिला चिकित्सालय लेकर आए. यहां उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को मुर्दा घर में रखवा दिया.

इसे भी पढ़ें : फसल की सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत

सूचना पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेम गिरी अस्पताल पहुंचे. भाई रमेश चंद्र की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से पता चला है कि चंद्र प्रकाश के पिता रघुनंदन पुरोहित को जब इस बात का पता चला तो वे बेसुध हो गए. वृद्ध पिता की मौजूदगी में पुत्र की अर्थी निकलते देख कई लोगों की आंखें छलछला गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.