करनाल: जिले के जुंडला गांव में एक शादी के घर में अचानक मातम पसर गया. यहां एक परिवार में शादी थी. पूरा माहौल खुशियों से भरा हुआ था, लेकिन इस बीच एक हादसे ने खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया. गांव में जिस घर में शादी थी, उसी घर के बुजुर्ग की शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
शॉर्ट सर्किट से कारण लगी आग: ये पूरी घटना करनाल के जुंडला गांव की है. यहां एक युवक की शुक्रवार रात बरात जानी थी, लेकिन इससे पहले गुरुवार रात उसके दादा को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग में जलने से उसके दादा की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है.
आग में जलकर हुई बुजुर्ग की मौत: मृतक के परिजन राजिंदर ने बताया कि 92 वर्षीय ख्यातिराम परिवार में शादी होने की वजह से अपने वर्कशॉप में सो गए थे. देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से वहां पर आग लग गई. पड़ोसियों ने जैसे ही वहां धुंआ उठता हुआ देखा, तो परिवार वालों को सूचना दी. मौके पर दूल्हा और परिवार के सभी सदस्य पहुंचे, लेकिन तब तक ख्यातिराम की जलकर मौत हो गई. दूल्हे ने बिजली का स्विच काटने की भी कोशिश की, जिससे उसे भी करंट लगा है. हालांकि उसने जूता पहना था, इसलिए हल्का झटका लगा है. उसकी उंगली पर निशान भी आया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने बताया, "पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी, उसमें एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. फिलहाल परिवार ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. परिवार के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि पूरे घर में शादी का माहौल था. हालांकि इस दर्दनाक घटना के कारण पूरे घर में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौंप देगी.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में कार में लगी आग, जिंदा जला कार चालक, जांच में जुटी पुलिस